मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
आशुतोष रंजन
गढ़वा
आख़िर क्या कारण था,वो कौन सी वज़ह सामने आई जिसके कारण उसे अपनी जान देनी पड़ी,हम बात यहां उड़ीसा के रहने वाले विश्वजीत जेना की कर रहे हैं जो बाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूर सप्लाई का काम किया करता था,आज सुबह वो गढ़वा शहर के नेहरू नगर स्थित किराए के घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया,पुलिस द्वारा शव को क़ब्जे में ले कर अंत्यपरीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है,उधर उसके साथ के रूम पार्टनर वीरेंद्र पाल का कहना है कि उससे आज सुबह नौ बजे कार्यालय जाने के लिए बात हुई थी,बोला कि पानी गरम करने के लिए लगाए हैं नहा कर तैयार हो कर चलते हैं,वीरेंद्र कार्यालय चला जाता है,इसी बीच अंकित के मोबाइल पर विश्वजीत के घर से फोन आता है कि उसके रूम में जा कर देखिए तो क्या वो किसी बात को ले कर परेशान है क्या,क्योंकि ना तो उसके द्वारा फोन भी रिसीव नहीं किया जा रहा है और साथ ही वो घर के मोबाइल में अपने ATM का पिनकोड भेजा है,तो अंकित द्वारा रूम में जा कर देखा जाता है तो वो फांसी पर झूल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी,अंकित द्वारा उसके घर के साथ साथ कंस्ट्रक्शन कंपनी में सबको घटना के बावत सूचना दे दी गई है।