आशुतोष रंजन
गढ़वा
झारखंड के गढ़वा में ज़मीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन मारपीट से ले कर खूनी संघर्ष सामने आते रहता है,आज की बड़ी और ताज़ा घटित घटना की बात करें तो बाज़ार समिति के गेट संख्या दो पर दो गुट आपस में भीड़ गए और हाथा पाई से झगड़े की शुरुआत हुई जो देखते देखते खूनी संघर्ष में बदल गई,क्योंकि रॉड और लोहे के पाइप से एक दूसरे पर वार होने लगा,जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हुए,घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल लाया गया जहां छोटू रंगसाज नामक व्यक्ति की मौत हो गई,उधर तीन लोग घायल हैं जो सदर अस्पताल में इलाजरत हैं,उधर दो घायलों की स्थिति गंभीर है जिन्हें रांची रिम्स भेजने की प्रक्रिया डॉक्टरों द्वारा की जा रही है।


तत्पर दिखे पुलिस अधिकारी और डॉक्टर : – घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ नीरज कुमार शहर थाना प्रभारी बृज कुमार के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनके द्वारा सबसे पहले मौजूद रह कर घायलों का इलाज़ कराया गया वहीं दूसरी ओर मामले की पूरी जानकारी ली गई,इस घटना का कारण ज़मीनी विवाद बताया जा रहा है लेकिन अधिकारी द्वारा अभी जांच के बाद ही कुछ भी कहने की बात कही जा रही है जो नियम संगत भी है,उधर डॉक्टरों की तत्परता की बात करें तो उपाधीक्षक हरेन चंद महतो ख़ुद ड्रेसिंग रूम में मौजूद रह कर घायलों का इलाज़ करते दिखे तो वहीं सर्जन अमित कुमार द्वारा भी बेहद संजीदगी पूर्वक इलाज़ किया गया।


घटना पूर्व में भी घटित हुई है और कमोवेश ज़मीनी विवाद के कारण मारपीट होती ही रहती है,साथ ही आज का खूनी संघर्ष सबके सामने है,हर बार सवाल उठता है और आज एक बार फ़िर से वही सवाल ज्वलंत हो गया कि आख़िर और कितना वक्त लगेगा जब गढ़वा के माथे पर कलंक के रूप में स्थापित ज़मीनी विवाद का पटाक्षेप होगा..?