आइए SDO के इस पहल की सराहना करें

आइए SDO के इस पहल की सराहना करें

टाउन हॉल मैदान में मेला प्रदर्शनी आयोजन पर रोक

मेला हेतु अनुमति के लिए प्राप्त आवेदनों के आलोक में एसडीओ ने दिया निर्देश


आशुतोष रंजन
गढ़वा

हम आप सभी इससे तो बख़ूबी वाक़िफ हैं कि गोविंद विद्यालय का मैदान जिसे आम बोलचाल में टाउन हॉल का मैदान कहा जाता है जिसे सहीजना के कायस्थों द्वारा स्कूल प्रबंधन को दान में केवल स्कूली बच्चों के खेल के लिए दिया गया था,शुरुआत में स्कूली बच्चे खेला भी करते थे लेकिन बाद में उक्त मैदान का उपयोग केवल व्यावसायिक होने लगा,उक्त मैदान को कार्यक्रम और गाड़ी पार्किंग के उपयोग में लाया जाने लगा,मैदान इससे मुक्त हो ताकि वहां स्कूल के बच्चों के साथ साथ अन्य खिलाड़ी भी खेल कर अपने हुनर को परवाज़ दे सकें इसकी कोशिश सालों से की गई पर नतीज़ा शून्य रहा,हमने इस ख़बर का शीर्षक आइए SDO के इस पहल की सराहना करें ऐसे ही नहीं दिए हैं,उसका प्रमुख कारण यह है कि उनके द्वारा वो पहल की गई जिसकी आस लोग सालों से जोह रहे थे,आपको बताएं कि एक बार फ़िर उक्त मैदान में मेला आयोजन को ले कर तैयारी की जा रही थी,आयोजनकर्ता द्वारा एसडीओ को आवेदन दिया गया,आवेदन को देखते ही अधिकारी बिफर पड़े और उनके द्वारा तत्काल निर्णय लेते हुए एक बड़ी पहल की गई,आख़िर क्या है वो पहल आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।

आइए SDO के इस पहल की सराहना करें : – मेला प्रदर्शनी जैसी भीड़भाड़ वाली वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने अनुमति देने से इनकार करते हुए भविष्य में इस प्रकार की व्यापारिक गतिविधियों पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। दरअसल हाल ही में एक साथ कई संस्थाओं द्वारा टाउन हॉल मैदान में भव्य मेला और प्रदर्शनी लगाने हेतु अनुमति प्रदान करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन दिया गया था। जिस पर आवश्यक विचार करने के उपरांत एसडीओ ने न केवल इन संस्थाओं के आवेदनों को अस्वीकृत करते हुए अनुमति देने से इंकार कर दिया,बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार के वाणिज्यिक उद्देश्य वाले बड़े आयोजनों पर भी अगले आदेश तक रोक संबंधी आदेश जारी कर दिया। एसडीओ ने कहा कि गोविंद विद्यालय का यह मैदान स्कूली बच्चों के खेलने के लिए वर्ष भर उपयोग में लाया जाता है, कई बार विभिन्न खेल क्लबों के बच्चे भी यहां पर क्रिकेट आदि खेलते हैं। टाउन हॉल में भी सालों भर कोई न कोई सामाजिक,सांस्कृतिक, सरकारी या राजनीतिक कार्यक्रम चलते रहते हैं, ऐसे में इस गोविंद विद्यालय/टाउन हॉल मैदान में मेला,प्रदर्शनी जैसे भीड़ वाले वाणिज्यिक कार्यक्रमों के लिए अनुमति देना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे अवस्थित होने के कारण इस मैदान में मेला आदि के दौरान भारी भीड़ तथा जाम की स्थिति उत्पन्न होने से कभी-कभी विधि व्यवस्था संबंधी अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियां भी उत्पन्न हो जाती हैं। इसलिए उपरोक्त सभी तथ्यों के दृष्टिगत ही आदेश जारी किया गया कि अब अगले आदेश तक इस मैदान में मेला प्रदर्शनी आदि की अनुमति नहीं होगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media