आशुतोष रंजन
गढ़वा
गुज़रे समय के बारे में तो यही सुनने में आता है कि शादी के बाद पत्नी आगे पढ़ाई करने की इच्छा भी ज़ाहिर करती थी तो भी उसे ना तो उसके पति द्वारा और ना ही ससुराल वालों द्वारा आगे पढ़ाया जाता था लेकिन वर्तमान गुजरते इस आधुनिक वक्त में शादी के बाद पत्नी के कहे बिना पति द्वारा उसके चाहत के अनुसार केवल उसकी पढ़ाई ही नहीं पूरी कराई जा रही है बल्कि इस स्तर तक पढ़ाया जा रहा है कि वो कोई अच्छी सी नौकरी कर सके,पर इसके साथ साथ कई जगहों से यह जानकारी सामने आ रही है कि पढ़ाई और नौकरी के बाद पत्नी द्वारा पति से सीधे रूप में बेवफ़ाई की जा रही है,लेकिन ऐसे कई मामले सामने आने के बाद भी लोग पत्नी को पढ़ाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं,एक ऐसा ही मामला सामने आया है,कहां का है मामला आइए आपको बताते हैं।
बेटी को पढ़ाइए,बीबी को नहीं : – उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक लड़की की शादी चिंटू से हुई,चिंटू पिज्जा डिलीवरी बॉय है,शादी के बाद उसकी पत्नी पढ़ना चाहती थी तो चिंटू ने 2.5 लाख लोन लेकर उसे नर्सिंग के लिए नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराया ये सोचकर कि कुछ पैसे लगते हैं तो लगने दो, लेकिन भविष्य तो कुछ सुधर जाएगा,एडमिशन के बाद उसकी पत्नी अपने पड़ोसी के प्रेम में पड़ गई,और जैसे ही एएनएम का कोर्स खत्म हुआ,वो उसके साथ भाग गई और शादी कर ली,शादी की तस्वीर उसके द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई तब चिंटू को इसके बारे में मालूम हुआ,आपको यहां यह भी बता दें कि चिंटू अभी भी लोन की किश्तें चुका रहा है,कहने का मतलब यही है कि बेटी को पढ़ाओ बीबी को नहीं..?