आखिर किसने की दंपति की हत्या..?

आखिर किसने की दंपति की हत्या..?

दिवंगत आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में सोमवार के रात में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से अधेड़ दंपति की हत्या कर दिया,प्राप्त जानकारी के अनुसार दंपति हीरा रजवार 55 वर्ष,पत्नी कलावती देवी 50 वर्ष,हर दिन की तरह कल शाम को भोजन करने के उपरांत गांव के दक्षिण ओर खेत पर फसल का देख रेख करने जाते थे,मंगलवार की सुबह जब 9:00 बजे अपने घर में दोनों लोग में से कोई घर नहीं लौटे तो मृतक का छोटा पुत्र खेत पर जाकर देखा कि माता व पिता का कोई हत्या कर चादर से ढंक दिया है,वह जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगा इसकी सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई सूचना पाकर,पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी,थाना प्रभारी अविनाश राज दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू किए,इस तरह वृद्ध दंपति की निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह घटनास्थल पहुंचकर दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई तथा मृत के परिजनों को मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया कांडी पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु गढ़वा भेजा गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media