कर दिए पूरे गढ़वा को सन्न,छोड़ कर चले गए बिंदास न्यूज़ के निर्देशक आशुतोष रंजन

कर दिए पूरे गढ़वा को सन्न,छोड़ कर चले गए बिंदास न्यूज़ के निर्देशक आशुतोष रंजन

शोक में डूबा गढ़वा: पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा को दी गई श्रद्धांजलि

दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा

गढ़वा सोशल वर्क्स संस्था द्वारा शहर के घंटाघर के पास दिवंगत वरिष्ठ युवा पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया,इस दौरान गढ़वा एसडीओ संजय कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

शोक सभा में एसडीओ संजय कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा :- पत्रकार आशुतोष रंजन सिन्हा के निधन से गढ़वा को अपूरणीय क्षति हुई है,उन्होंने बताया कि दिवंगत पत्रकार अपने पीछे बुजुर्ग पिता,पत्नी और तीन बच्चों (दो पुत्र, एक पुत्री) को छोड़ गए हैं,भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

समाजसेवी राकेश पाल ने भी अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा :- उनकी लेखनी और व्यवहार लोगों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे,उनके असमय निधन से पूरा क्षेत्र शोक के लेहर में डूबा हुआ है।

ये भी रहे मौजूद :- डॉ.पतंजलि केशरी,अनीता दत,बाला केशरी,सुप्रीत केशरी,आकाश केशरी,शुभम केशरी,रीतांशु गुप्ता,मनीष गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह, सोनू कुमार,रजनीश कुमार ठाकुर,आकाश लोहार,दीपक कुमार,विकास कुमार, नवनीत कमलापुरी,पिंटू कुमार, संदीप जायसवाल,विकास जायसवाल,प्रभात मिश्रा,अतुलधर दुबे,संजय केशरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media