दिवंगत आशुतोष रंजन,
आकाश लोहार
गढ़वा
झारखंड के गढ़वा जिले से नक्सलियों के ख़ात्मा हो जाने के बाद अब अपराधी नक्सलीयों के राह पर चलने लगे है,जमीनी विवाद से लेकर हत्या करने तक की घटना को उनके द्वारा अंज़ाम दिया जा रहा है,कुछ ऐसा ही ताजा घटना गुजरे तीन रोज़ पहले घटित हुई थी,जहां उनके द्वारा ज़मीनी विवाद से लेकर हत्या कर देने तक का साज़िश रचा गया था,उक्त घटना को कहां अंज़ाम दिया गया था और उस मामले में पुलिस द्वारा किस तरह अनुसंधान करते हुए सफ़लता हासिल की गई,आइए आपको उसकी पूरी जानकारी इस ख़बर के ज़रिए देते है।
यही दिया था घटना को अंजाम :- पुलिसिया अनुसंधान और सफलता के बाबत बताएं उससे पहले एक फिल्मी संवाद याद आता है कि अपराधियों के लिए किसी अपराध के रास्ते मखमली भले लगते हों पर वो रास्ता जेल के कंबल में ही ख़त्म होता है,जैसा हर मामलों में होता है वैसा ही इसमें भी हुआ,10 तारीख की रात में कांडी अनुमंडल क्षेत्र के जतरो गांव के टेन बांध के बिछुली पर दंपति की हत्या हुई थी,उधर इसी संबंध में बुधवार को मझिआंव थाना में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि कांडी थाना क्षेत्र के जतरो गांव में टेन बांध के बिछुली पर खेत रखवाली के लिए बबुल पेड़ के नीचे सो रहे हीरा रजवार (उम्र 65) एवं पत्नी कलावती देवी (उम्र 60) वर्ष की हत्या कर दी गई थी,जिसको लेकर थाना कांड संख्या 13/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई,और इस कांड में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा के निर्देशानुसार कांड को त्वरित अनुसंधान करते हुए कांड को अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित करते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया,उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार गठित टीम के साथ अनुसंधान में जुट गए,और एक सप्ताह पूर्व हीरा रजवार उम्र 65 वर्ष पिता स्वर्गीय बुधन राजभर शराब पीते हुए अभियुक्त फुलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार को टेन बांध के पास देखा गया था,उसके बाद इसकी सूचना परिवार वालों को दे दिया था जिस पर फुलटन रजवार के घर वाले द्वारा मारपीट किया गया था,इसी बात को लेकर फुलटन रजवार एवं हीरा रजवार ने एक दिन कहा सुनी हुई थी इस बात को लेकर क्रोध में फुलटन रजवार द्वारा हीरा रजवार की हत्या करने की साजिश रची,इसी साजिश के तहत सोमवार की रात्रि में मौका का फायदा उठाते हुए लोहे का सब्बल लेकर हीरा रजवार को हत्या करने का नियत में घर से निकला,उसके बाद समय करीब 1:00 बजे रात्रि को फुलटन रजवार के खेत के पास बबुल पेड़ के नीचे पहुंचा तो देखा कि हीरा रजवार एवं उनकी पत्नी कलावती देवी गहरी नींद में सो रहे है,इसी मौका का फायदा उठाकर लोहे के सब्बल से सबसे पहले हीरा रजवार की पत्नी कलावती देवी के कांन के पास सब्बल के नुकीला हिंसा से प्रहार किया, जिससे कलावती देवी पूर्ण रूप से घायल हो गई,उसी दौरान सब्बल के दूसरे हिस्से से हीरा रजवार के सिर पर जोरदार प्रहार किया जिससे हीरा रजवार के सर फट गया और वही दोनों पति-पत्नी की मौत हो गई,वहीं घटनास्थल 12 फरवरी को हत्याकांड के त्वरित अनुसंधान के क्रम में हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त फुलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार पिता नरेश रजवार को गिरफ्तार किया गया,तथा हत्या करने में प्रयुक्त किए गए खून से लगे सब्बल एवं घटना कार्य के समय फुलटन रजवार उर्फ सुजीत रजवार के द्वारा पहना हुआ कपड़ा को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया,विदित हो कि डबल मर्डर हत्याकांड के बाद छेत्र में दहशत का माहौल बन गया,लोगों का कहना था कि हत्याकांड का खुलासा जल्द हो,उधर मिली जानकारी के अनुसार खुलासा के बाद हत्यारे के खिलाफ़ ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्यप्त है,वहीं मौजूद थाना प्रभारी अविनाश राज ने कहा कि छेत्र में किसी भी अपराध पर लगाम लगाया जाएगा और अपराध करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा।


इसी टीम ने हासिल की सफ़लता :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा,श्री नीरज कुमार,पुलिस निरीक्षक,मझिआंव अंचल श्री सुनील कुमार तिवारी,थाना प्रभारी कांडी अविनाश राज,एसआई रौशन कुमार राम,विद्या सागर प्रसाद, अरविंद कुमार सिंह,पुलिस बल विभुति कुमार विभु,रंजय कुमार,एवं परवेज आलम के साथ साथ सशस्त्र बल शामिल रहे।