दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
गढ़वा शहर के चीनिया मोड़ पर कल शाम 7:00 बजे,संत नरहरी दास जी की प्रतिमा का अनावरण श्रद्धा सुमन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ इस विशेष अवसर पर उद्घाटन करता के रूप में पूर्व मंत्री श्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी एवं मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गा प्रसाद जोहरी जी उपस्थित रहे,कार्यक्रम में स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष जय सोनी जी सचिव श्री अनिल सोनी,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुरली श्याम सोनी,सर्राफा संघ के अध्यक्ष श्री भुनेश्वर नाथ सोनी जी,काशीनाथ सोनी जी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे,इस आयोजन में समाज के लोगों की काफी संख्या में उपस्थिति देखने को मिली,जिससे यह समारोह एक ऐतिहासिक और भव्य रूप में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने संत नरहरी दास जी के महान विचारों और समाज में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया,पूरे आयोजन में श्रद्धा,उत्साह और भाईचारे का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।



संत नरहरी दास जी की प्रतिमा का भव्य सामरोह में ये लोग भी उपस्थित है :- मिथिलेश ठाकुर,दुर्गा जौहरी,धनंजय सोनी.. डालटनगंज,प्रभात सर,राम नारायण बाबू,मारूत नंदन सोनी,भुनेश्वर सोनी,काशी बाबू,संजय सोनी बीएसकेडी,संजय सोनी सुहाग महल,विजय सोनी कांडी,बलराम सोनी कांडी,कृष्णा सोनी,कांडी,मनीष सोनी कांडी,विनय सोनी टंडवा,रमेश सोनी साईं मुहल्लाह,जय सोनी,मुरली श्याम सोनी,अनिल सोनी,बिनोद सोनी टंडवा,सुदामा सोनी,नागेश्वर सोनी,प्रवीन सोनी मेन रोड,शम्भू सोनी साहिजना,हरिशंकर सोनी,राज कुमार सोनी हार्डवेयर,राज कुमार सोनी मदरसा रोड,संजीव सोनी साहिजना के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।