व्रती कलश यात्रियों के कलशों का भगवती मंदिर में संकल्प कराया।
दिवंगत आशुतोष रंजन,
आकाश लोहार
गढ़वा
गढ़वा जिले कांडी में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में 25वां मानस महायज्ञ सह रजत जयंती समारोह गहरे शोक के वातावरण में शुरू हुई,सतबहिनी झरना तीर्थ की विराट कलश यात्रा की स्थापित परंपरा की जगह 13 फरवरी 2025 को स्थानीय झरना घाटी की परिक्रमा करके यहीं से यज्ञाचार्य पं.श्यामबिहारी वैद्य के नेतृत्व में याज्ञिक पुरोहितों की टोली के द्वारा कलशों में अभिमंत्रित जल भरवाया गया,इससे पूर्व मुख्य यजमानों कृष्णा शर्मा व धर्मपत्नी सुशीला देवी तथा अमरेश चंद्र व उनकी धर्मपत्नी पूनम देवी व अन्य के प्रधान कलश व सभी निराहार व्रती कलश यात्रियों के कलशों का सतबहिनी भगवती मंदिर में संकल्प कराया गया था,हजारों की संख्या में श्रद्धालु कलश यात्रियों ने कलशों के साथ विभिन्न मंदिरों व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करके कलशों को स्थापित किया,कलश यात्रा का नेतृत्व समिति के अति विशिष्ट सदस्य सह विद्या कुंड अयोध्या के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री महंत प्रेम शंकर दास जी महाराज व समिति के अध्यक्ष सह कलशों में जल भरने को एकत्र श्रद्धालु,विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने की,जबकि अन्य सभी कोटि के सदस्य व आम जन भी उपस्थित थे,मालूम हो कि मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष,संयोजक व वर्तमान में सरकारी समिति के सदस्य सह मीडिया के माध्यम से इस स्थल को राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा के इकलौते पुत्र सह बिंदास न्यूज़ के निर्देशक वरिष्ठ व प्रसिद्ध युवा पत्रकार आशुतोष रंजन का 10 फरवरी की शाम अकस्मात निधन हो जाने के कारण यज्ञायोजन पर शोक का वातावरण भारी पड़ गया,नतीजा यह है कि वाहनों से विराट कलश यात्रा,रथ,बाजा गाजा आदि का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया,इस मौके पर अध्यक्ष सह विधायक नरेश प्रसाद सिंह,सचिव पं.मुरलीधर मिश्र,संत हरिदास जी,नंदलाल दुबे मोरबे,पंचायत की मुखिया निर्मला देवी के प्रतिनिधि ललन सिंह,आतिश कुमार सिंह,गोपी सिंह,रघुनंदन राम,देवी दयाल राम,सुखदेव साव,करंजू पाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

