ससुर ने बढ़ाया क्या अपना हाथ…?
दिवंगत आशुतोष रंजन,
आकाश लोहार
गढ़वा
पलामू जिले के तीन पुलिस जवानों को निलंबित किया गया,तीनों जवानों पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप,निलंबित होने वाले तीनों जवान मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में तैनात थे,निलंबित होने वाले तीनों जवानों की जगह कैदी वार्ड में नए जवानों को तैनात किया गया,आखिर क्यों तीनों जवानों को निलंबित किए और क्यूं तीन नए जवान तैनात हुए,आइए इसी से जुड़ी पूरी ख़बर को बताते है।
लापरवाही में हुए तीन जवान निलंबित :- आज से ठीक सात दिन पहले सात फरवरी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एक आरोपी ऋषिकेश दुबे फरार हो गया था,कैदी फरार होने के मामले में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक जांच टीम का गठन किया गया,जांच रिपोर्ट में तीनों जवानों को लापरवाही पकड़ा गया था, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने भी गुरुवार को कैदी वार्ड का जायज़ा लिया था।
ससुर ने बढ़ाया क्या अपना हाथ :- अस्पताल से फरार होने वाले आरोपी के ससुर के खिलाफ़ भी जांच किया गया,क्योंकि आरोपी के ससुर भी जेल का सुरक्षा ड्यूटी में तैनात है,हत्या का आरोपी दिसंबर 2023 से सेंट्रल जेल में बंद था।
हाथ और मुंह धोने के बहाने से हुआ कैदी फरार :- बीमारी की शिकायत के बाद घटना से नौ दिन पहले आरोपी ऋषिकेश दुबे को मेदिनीराय कॉलेज एंड हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया था,आरोपी कैदी वार्ड से बाहर हाथ और मुंह धोने के बहाने से निकला और आरोपी फरार हो गया,पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया,इसी मामले में लेकर आरोपी के करीबी और रिश्तेदार के भी भूमिका निकलकर सामने आई है।