दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
गढ़वा जिला के भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अजय तिवारी के अध्यक्षता में पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया,कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर जवानों के लिए अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं वीर शहीदों के याद में दो मिनट का मौन रखा,कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय तिवारी ने कहा,देश के दुश्मनों ने पुलवामा में सैनिकों के ऊपर कायराना हमला किया था,जिसमें हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे,भाजपा जिला महामंत्री संतोष दुबे ने कहा,पुलवामा हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत को देश सदैव याद रखेगा,वह दिन भारत के इतिहास में काला दिन साबित हुआ था,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे के कहा,पुलवामा हमले का घमाका इतना खतरनाक था कि इसकी आवाज़ कई किलोमीटर तक सुनाई दिया था पुलवामा हमले के ठीक 12 दिनों के बाद भारत पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राईक किया इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था,उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा पार्टी है जो सैनिकों का सम्मान देती है मोदी सरकार ने पुलवामा हमले के बाद तुरंत एयरस्ट्राईक कर के पाकिस्तान में छुपे आतंकियों को मार गिराया और दुनिया को एक बड़ा संदेश दिया।


कार्यक्रम में ये लोग भी मौजूद रहे :- पूर्व कैप्टन रामराज पाण्डेय,सैनिक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष गोपाल दुबे,भाजपा नेता डॉ,पतंजलि केशरी,संजय तिवारी,बलराम यादव,राम उनय तिवारी,अरुण तिवारी,विकास तिवारी,अशोक विश्वकर्मा,गिरीवर यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।