दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले एसडीओ

दुर्घटना पीड़ित परिवारों से मिले एसडीओ

दिवंगत आशुतोष रंजन 

आकाश लोहार, गढ़वा

गढ़वा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने डुमरो गांव में एक सड़क दुर्घटना में जान गवाने वाले युवक के परिजनों से मुलाकात किया,उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सरकारी योजनाओं का हरसंभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया,साथ ही हिट एंड रन मामले में आर्थिक सहायता करने का दिलासा दिलाया।

सड़क पार करते हुए मोबाइल का उपयोग न करें :- एसडीओ ने मौके पर ग्रामीणों के तेज रफ़्दार वाहनों से सतर्क रहने के लिए कहा,और सड़क पार करते हुए मोबाइल का उपयोग न करने की सलाह दिया,उन्होंने कहा कि चौड़ी सड़के पर वाहन चालकों की तेज़ गति रहती है इसलिए पहले से ज़्यादा सतर्क रहने को कहा।

हाइवे के किनारे सभी गुमटियां हटवाई गई :-डुमरो चौक के स्थित हाइवे किनारे अवैध गुमटियां और अस्थाई ढ़ांचे देख कर एसडीओ ने नाराजगी जताई,उन्होंने तत्काल जेसीबी मंगवाकर सभी अवैध गुमटियां और ढ़ांचे को हटवाया और कहा,ये संरचनाएं भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे सकती है,साथ ही स्थानीय लोगों से अपील भी की वे हाइवे से दूर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media