अपराधियों ने पैसा लूटकर किया मोबाइल को बंद।
दिवंगत आशुतोष रंजन,
आकाश लोहार, गढ़वा
मदरसा को मदद करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने किया लाखों रुपए की ठगी,साइबर अपराधियों के खिलाफ पूरे मामले में किया गया एफआईआर दर्ज,पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ छानबीन कर रही है।
मदद के नाम पर मदरसा के शिक्षक को कॉल आया :- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र के नैनाबार गांव में एक मदरसा का संचालन होता है,कुछ दिनों पहले मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी को लगातार तीन अलग-अलग नंबर से कॉल आया,कॉल करने वाले साइबर अपराधियों ने मदरसा को मदद करने की बात कही,मदद करने वाले साइबर अपराधियों ने मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी से कहा,मदद करने से किसी को कोई परेशानी नहीं होती है,थोड़ा देर बाद साइबर अपराधियों ने अब्दुल रहमान अंसारी से बैंक खाता डिटेल लिया और धीरे-धीरे तीन लाख रुपए से अधिक की राशि ठगी कर लिया,मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
साइबर अपराधियों ने किया मोबाइल बंद :- साइबर अपराधियों ने मदरसा के शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी से पैसा ठगी करने के बाद मोबाइल को बंद कर लिया,इसी मामले को लेकर शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी ने पलामू साइबर थाना में एक आवेदन दिया,शिक्षक अब्दुल रहमान अंसारी के आवेदन के आधार पर पलामू साइबर थाना में आईटी एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।
साइबर अपराधियों के खिलाफ अनुसंधान कर रही पुलिस :- साइबर थाना प्रभारी विश्राम उरांव ने बताया,मदरसा के शिक्षक से ठगी के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है,पुलिस इस मामले को अनुसंधान कर रही है,उन्होंने बताया कि मदरसा को मदद करने के नाम पर ठगी हुई है,साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की वह साइबर अपराधियों के झांसे में नहीं आए और सतर्क रहें।