सामूहिक विवाह आयोजित करने वाली संस्था से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

सामूहिक विवाह आयोजित करने वाली संस्था से एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

डीजे बजाने और यातायात अवरुद्ध करने का मामला होगा दर्ज

दिवंगत आशुतोष रंजन 

आकाश लोहार, गढ़वा

गढ़वा जिले में हुई 251 कन्याओं  के सामूहिक विवाह आयोजन की अनुमति अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस शर्त के अनुसार दी गई थी,आयोजक इस आयोजन में डीजे का उपयोग नहीं करेंगे साथ ही आवागमन बाधित नहीं करेंगे, जबकि दंडाधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुरूप संस्था ने उक्त दोनों शर्तों का स्पष्टत उल्लंघन करने का आरोप लगाया है,आयोजित हुई सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा दी गई शर्तों का उल्लंघन करने के आरोप के क्रम में आयोजक संस्था के सचिव को एसडीओ ने नोटिस जारी कर 2 दिनों में स्पष्टीकरण पूछा है,संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं होने पर संस्था के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media