चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना गढ़वा में रोजगार सृजन मेला का आयोजन
मौके पर ही प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को मिला कंपनियों का ऑफर लेटर
दिवंगत आशुतोष रंजन
गढ़वा : नीलाम्बर पीताम्बर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन, टाउन हॉल, गढ़वा में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पलाश (जेएसएलपीएस) गढ़वा के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया। उक्त रोजगार मेला में देश की 33 कंपनियों ने अपनी रिक्तियों के साथ भाग लिया। टाउन हॉल परिसर में रोजगार मेला के तहत बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैय्या कराने के उद्देश्य से पलाश – जेएसएलपीएस के बैनर तले स्टॉल लगाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में डीपीएम जेएसएलपीएस द्वारा स्वागत भाषण देते हुए जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं रोजगार तथा स्वरोजगार सुनिश्चित करने हेतु सरकार के द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना उन्हीं में से एक है, जो ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 18-35 वर्ष के युवाओं को, जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, उन्हें विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जाता है। DDG-KY के तहत गढ़वा के लगभग 3568 युवाओं को सिलाई मशीन ऑपरेटर, जनरल ड्यूटी असिस्टेन्ट, फील्ड तकनीशियन, वेयर हाउस पैकर, डाटा इंट्री ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव जैसे ट्रेड में प्रशिक्षित किया गया है। लगभग 2500 प्रशिक्षित युवा देश के विभिन्न कम्पनी में कार्य कर रहें हैं। प्रशिक्षण के अलावा समय-समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रतिष्ठित कम्पनियों को आमंत्रित किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को एक मंच प्रदान करना जहाँ युवा अपनी योग्यता के आधार पर कम्पनी से संवाद स्थापित कर रोजगार प्राप्त कर सकें। इसी कड़ी में आज रोजगार सृजन मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें लगभग 33 कम्पनियां भाग ले रही है।
रोजगार मेले में आये युवक युवतियों को उपायुक्त शेखर जमुआर ने अपने संबोधन में कहा कि बेरोजगारी की मार झेल रहे युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर गढ़वा जिले में भी रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार प्रदान कर अपने पैर पर खड़ा होने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता। अतः रोजगार के अवसर मिलने पर अपने काम को पूरी निष्ठा व लगन से करना चाहिए। संघर्ष करने वाले ही जिंदगी में सफल होते हैं। आप भी रोजगार प्राप्त कर अपने माता-पिता व परिवारजनों का सहारा बनें। बाहर से आए कंपनियों को भी उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा हिदायत करते हुए कहा गया कि कम उम्र के फ्रेशर बच्चे, जो कार्य करने हेतु देश के विभिन्न जगहों पर जाएंगे तो उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। इकरारनामा के विरुद्ध कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे राज्य सरकार अथवा जिला प्रशासन द्वारा किसी अमुक कंपनी पर कार्रवाई करनी पड़े। उन्होंने रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं युवतियों से भी कहा कि सच्चे लगन एवं निष्ठा तथा मेहनत से कार्य करते हुए अपने कंपनी, संस्थान, प्रतिष्ठान को नई ऊंचाई प्राप्त करने में सहयोग करें।
अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा संजय कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा युवाओं के समक्ष बेरोजगारी की भी एक बहुत बड़ी समस्या है। देश में लोगों के रोजगार सृजन में सरकार की भी अहम भूमिका है। इस प्रकार के रोजगार मेला का आयोजन बेरोजगार युवाओं युवतियों को रोजगार देने में काफी सहायक है। उन्होंने युवाओं को कंफर्ट जोन से बाहर निकल कर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने भी बाहर से आए कंपनियों को रोजगार प्राप्त करने वाले युवक युवतियों से घर परिवार जैसा माहौल देने एवं सुख दुख में साथ रहने की अपील की। साथ ही रोजगार प्राप्त करने वाले युवक युवतियों से भी पूरे लगन एवं निष्ठा से कंपनी द्वारा दिए हुए कार्यों को करने की बात कही।
उक्त योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने के उपरांत रोजगार प्राप्त करने वाली कैंडिडेट पूजा कुमारी व अनु कुमारी द्वारा लोगों के साथ अपना अनुभव साझा किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार प्राप्त करने के दौरान क्या-क्या प्रक्रियाएं अपनानी पड़ी। साथ ही दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर अपने अनुभव साझा किया गया। उक्त मौके पर डीडीयू-केवाईजी से प्रशिक्षण प्राप्त कर लेने वाले युवाओं यथा- मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, विकास कुमार, उत्कर्ष कुमार एवं चंदन प्रसाद गुप्ता को कंपनी में काम करने हेतु ऑफर लेटर प्रदान किया गया। साथ ही लोगों को रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जेएसएलपीएस के विभिन्न पदाधिकारियों व कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी समेत अन्य मंचासीन पदाधिकारियों ने सभी युवाओं युवतियों से अपील किया कि अपनी रूचि एवं योग्यता के आधार पर कम्पनी से संवाद स्थापित कर इस अवसर का भरपूर लाभ उठायें। समाचार लिखे जाने तक नीलाम्बर पीताम्बर बहुद्देशीय सांस्कृतिक भवन, टाउन हॉल, गढ़वा में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर पलाश (जेएसएलपीएस) गढ़वा के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला में कुल 895 इच्छुक बेरोजगार युवक युवतियों का विभिन्न कंपनियों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया। कुल 483 लोगों को विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किया गया तथा 188 लोगों को विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया।