सड़क दुर्घटना परिजनों से मिलेंगे एसडीएम

सड़क दुर्घटना परिजनों से मिलेंगे एसडीएम

सड़क दुर्घटना में नियमानुसार सहायता मिली या नहीं लेंगे जायजा

दिवंगत आशुतोष रंजन 

आकाश लोहार, गढ़वा 

प्रशासनिक कार्यों में दक्ष होने के साथ साथ दिल में दूरदृष्टि वाली सोच रखने वाले गढ़वा एसडीएम संजय कुमार के द्वारा प्रशासन – नागरिक संवाद की दिशा में प्रयास के रूप में आरंभ किए गए एक घंटे के विशेष कार्यक्रम कॉफी विद एसडीएम में इस सप्ताह आमंत्रित समूह में सड़क दुर्घटना में शिकार हुए लोगों के परिजनों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम हर सप्ताह बुधवार को आयोजित होता है। किंतु इस बुधवार महाशिवरात्रि का अवकाश होने के चलते अब यह कार्यक्रम गुरुवार 27 फरवरी को 11:00 से 12:00 के बीच होगा। जिसमें लोगों को आमंत्रित किया जाता है। जिन्हें संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जा सके।

एसडीएम संजय कुमार ने कहा :- क्षेत्र के कई परिवार ऐसे हैं जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं के चलते अपने परिजनों को असमय खोया है,सड़क दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों/आश्रितों को नियमानुसार सहायता मिली या नहीं,सहायता पाने की क्या प्रक्रिया है,परिवार के सामने क्या दिक्कत है और उन्हें प्रशासन से क्या अपेक्षाएं हैं जैसे सभी मुद्दों को लेकर ही परिजनों को कॉफी पर आमंत्रित किया है,ताकि वे अपनी निजी समस्याओं एवं शिकायतों को इस अनौपचारिक प्लेटफार्म के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचा सके,साथ ही वे चाहें तो इस दौरान अपनी क्षेत्र की बेहतरी या स्थानीय सड़क सुरक्षा मुद्दों को लेकर अपने सुझाव भी दे सकते है,उनके व्यवहारिक सुझावों को अमल में लाने का प्रयास किया जाएगा,एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि इस सप्ताह के कार्यक्रम में परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित पदाधिकारियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media