पदाधिकारी को दिए कई निर्देश
दिवंगत आशुतोष रंजन
गढ़वा : जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2025 को कृषि भवन स्थित जिला कोषागार के वज्रगृह का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 की प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिकाओं को यहां के वज्रगृह में रखा गया है। जिसका आज उपायुक्त के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने वज्रगृह में जैक से प्राप्त प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिकाओं को एक तरफ चिन्हित कर रखा हुआ पाया। जबकि परीक्षा के उपरांत सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिकाओं को भी एक तरफ चिन्हित कर सिलसिलेवार तरीके से रखा हुआ पाया। मौके पर उपायुक्त जमुआर ने CCTV कैमरे की स्थिति से भी अवगत हुए। जहां पर उनके द्वारा सभी जगह CCTV कैमरा लगा हुआ पाया गया। जिसका कंट्रोल वज्रगृह के कंट्रोल रूम में है। जिला कोषागार के वज्रगृह में प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका के भंडारण को लेकर उपायुक्त ने ख़ुशी जाहिर की।
निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त ने कोषागार पदाधिकारी को निदेश दिया कि आगे भी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा जारी रहेगी। इसी प्रकार पूरी जवाबदेही के साथ वज्रगृह में प्रश्न पत्र का भंडारण सुरक्षित ढंग से किया जाए। इस अवसर पर कोषागार पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहित वज्रगृह में कार्यरत सभी कर्मी उपस्थित थे।