पलामू पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता

पलामू पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता

टीएसपीसी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

 

दिवंगत आशुतोष रंजन 

 

आकाश लोहार, गढ़वा

झारखंड राज्य के पलामू जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के खिलाफ पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के एक कमांडर को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने 652 गोलियां बरामद की गई,गिरफ्तार नक्सली ने पलामू पुलिस के सामने कई बड़े किए गए,बरामद गोली थ्री नॉट थ्री की है,टीएसपीसी के नक्सलियों ने इसी जंगल में छिपा रखा था,आइए इसी से जुड़ी पूरी ख़बर को बताते है।

अफीम की खेती के खिलाफ जवानों पर किया था हमला :- 2024 में चतरा में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान टीएसपीसी के द्वारा पुलिस कर्मियों पर हमला किया गया था,जिस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे,इसमें उपेंद्र के भी शामिल होने का आरोप है,15 लाख रुपए के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू दस्ते के सदस्य था,उपेंद्र 2014 में टीएसपीसी के बल दस्ते में शामिल हुआ था,आक्रमण गंझू के घर से उपेंद्र का घर 100 मीटर की दूरी पर है।

उपेंद्र भुइयां के बारे में पलामू पुलिस को सूचना मिली :- दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां मनातू थाना क्षेत्र के नगद स्थित अपने घर वाला है,इसी सूचना के आलोक में एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह और एसडीपीओ मनोज कुमार झा के नेतृत्व में टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया,इसी सर्च में मनातू थाना क्षेत्र के सिदका में एक व्यक्ति चादर ओढ़कर जा रहा था,पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगा उसके बाद पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया।

652 गोलियां बरामद की गई :- गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान टीएसपीसी के एरिया कमांडर उपेंद्र भुइयां के रूप में हुई,उपेंद्र भुइयां की निशानदेही पर 652 गोलियां बरामद की गई है,पलामू *एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया* कि गिरफ्तार उपेंद्र भुइयां के पास से 652 गोलियां बरामद की गई हैं,उपेंद्र भुइयां पर 12 मामले दर्ज हैं और वह पहली बार पकड़ा गया है,उपेंद्र को टीएसपीसी द्वारा छिपाई गई गोलियां बरामद करनी थी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media