आखिर कैसे हुआ राशन का घोटाला..?

आखिर कैसे हुआ राशन का घोटाला..?

लाभुकों का छीना हक


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

यह बात भले कही जाती है कि अपराधी संपति लूटते है और चोर किसी भी सामान की चोरी कर उसे बेच देते हैं,लेकिन राशन वितरण करने वाले डीलर भी जब लाभुकों का राशन डकार लेते हैं तो बात बेहद शर्मनाक हो जाती है,हम बात यहां श्री बंशीधर नगर के कुंबा खुर्द की कर रहे है,आइए आपको इस से जुड़ी पूरी ख़बर बताते हैं।

गोदाम से राशन उठाया गया :- गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर ऊंटारी प्रखंड के कुंबा खुर्द पंचायत में गरीबों का हक मारने की बड़ी मामला सामने आया है,महिला एवं सहायता समूह की डीलर को 125 क्विंटल 39 किलो राशन बाटने की जिम्मेदारी दी गई थी,वही 27 जनवरी को अनाज गोदाम से उठाया गया,लेकिन लाभुकों को नहीं मिला राशन,लाभुकों को देने के बजाय डीलर ने खुले बाजार में चावल को बेच दिया और गरीबों से जबरजस्ती अंगूठा लगवा लिया।



अब हो रही फटकार
:- फरवरी माह का राशन लेने पहुंचे लाभुकों तो डीलर द्वारा भगा दिया गया,राशन के लिए बार-बार चक्कर लगाने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रहीं,डीलर द्वारा लाभुकों को डांट फटकार कर वापस भेज दिया गया।

प्रशासन ने कहा :- सीओ विकास कुमार सिंह ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच शुरू करने की बात कही,दोषी पाए जाने पर डीलर के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media