जिले के अधिसूचित पर्यटन स्थल को नियमानुसार अपग्रेड करने पर विचार विमर्श
आगामी बंशीधर महोत्सव मनाने हेतु आवश्यक तैयारियों पर चर्चा
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
गढ़वा जिला अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक/तीर्थ स्थलों के विकास के संदर्भ में विचार विमर्श हेतु उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन समिति (डीटीपीसी) गढ़वा की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आहूत की गई। जिसमें उपस्थित जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन परिषद के सदस्यों द्वारा अपने-अपने प्रस्ताव व सुझाव के साथ बैठक में भाग लिया गया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से प्राप्त योजना प्रस्ताव के अंतर्गत अधिसूचित पर्यटक स्थल को नियमानुसार अपग्रेड करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके तहत सदर प्रखंड के गढ़देवी मंदिर को C श्रेणी से बदलकर B श्रेणी में पारित करने का प्रस्ताव दिया गया। वहीं श्री बंशीधर नगर के राजा पहाड़ी मंदिर एवं गढ़वा प्रखंड के बाबा खोनहरनाथ मंदिर को D श्रेणी से हटाकर C श्रेणी में अपग्रेड करने पर विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त माँ गढ़देवी महोत्सव एवं खोन्हरनाथ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित करने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया। जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अवसरों के आयोजन, पर्यटक स्थलों के बेहतर प्रबंधन, रंग-रोगन एवं रख-रखाव, (DTPC) कार्यालय के संचालन हेतु विभिन्न गतिविधियों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही गढ़वा जिला मे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु “Garhwa Sacred Route” (गढ़वा पवित्र परिपथ) को एक Intra Religious Circuit के रूप में जोड़ने एवं विकसित करने पर भी विचार विमर्श किया गया। जिले कुछ अन्य पर्यटन व तीर्थ स्थलों को भी D श्रेणी में अधिसूचित करने का प्रस्ताव प्राप्त है। जिसमें मंझिऑव प्रखण्ड अंतर्गत बूढ़ीखाड़ मंदिर एवं खजूरी डैम, गढ़वा प्रखण्ड अंतर्गत बलहा-बलही डैम (मिनी गोवा), जुड़वनीया शिव मंदिर, दानरों नदी छठ घाट, शिव ढोंढा मंदिर, राम बांध तालाब सोनपुरवा, श्री बिहारी मंदिर, श्री शनि देव मंदिर, माँ अन्नपूर्णा मंदिर, नगर उंटारी प्रखण्ड अंतर्गत डेमाराज डैम, धुरकी प्रखण्ड अंतर्गत पनघटवा डैम एवं मेराल प्रखण्ड अंतर्गत शायरदेवी धाम शामिल है।
उक्त बैठक में श्री बंशीधर महोत्सव मनाने को लेकर आवश्यक तैयारी पर विचार विमर्श किया गया तथा उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। श्री बंशीधर महोत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा शहर एवं जिले के अन्य जगह पर विशेष साफ सफाई अभियान चलाने, साज-सज्जा, लाइटिंग, डेकोरेशन, महोत्सव के वृहद प्रचार प्रसार करने, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त कराने, हेलीपैड निर्माण, अथितियों के लिए रहने की व्यवस्था, गोसाईं बाग मैदान में महोत्सव की तैयारी करने आदि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, पुलिस उपाधीक्षक यशोधरा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, श्री बंशीधर नगर एवं रंका, वन प्रमंडल पदाधिकारी गढ़वा उत्तरी एवं दक्षिणी, जिला नज़ारत उप समाहर्ता, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विभाग (ग्रा०का०मा०), कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमण्डल, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा, नगर पंचायत श्री बंशीधर नगर समेत अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।