बूढ़ा पहाड़ पर डीसी एसपी

बूढ़ा पहाड़ पर डीसी एसपी

संचालित विकास योजनाओं की की समीक्षा

 

दिवंगत आशुतोष रंजन

 

आकाश लोहार, गढ़वा

जहां कभी नक्सलियों की बंदूकें गरजती थीं। फिजाओ में बारूद की गंध इस कदर पैबस्त हो चुकी थी कि उसकी गंध सुदूर क्षेत्रों तक महसूस की जाती थी। हम बात यहां वर्षों तक नक्सलियों के कब्जे वाले बूढ़ा पहाड़ की कर रहे हैं। जो बूढ़ा पहाड़ सीआरपीएफ, जैप व पुलिस बल की भारी मशक्कत के बाद नक्सलियों से आजाद हो चुका है। अब बारूदी गंधवाली फिजाओ में अमन चैन के साथ विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। आइए इस बाबत आपको भी इस खबर के जरिए पूरी बात बताएं। गढ़वा जिला के अति सुदूरवर्ती नक्सल मुक्त बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के संचालन से अवगत होने एवं क्षेत्र के आम जनमानस की समस्याओं का समुचित समाधान के उद्देश्य से बुधवार को उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बरगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बूढ़ा पहाड़ के टेहरी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान बूढा पहाड़ विकास परियोजना को लेकर बरगढ़ प्रखंड अंतर्गत बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के टेहरी पंचायत समेत अन्य के विकास कार्यों की उपायुक्त शेखर जमुआर ने समीक्षा की। क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनी एवं सरकार द्वारा संचालित सभी विकास योजनाओं से ग्रामीणों को आच्छादित किए जाने की बात कही। उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा इस क्षेत्र के योग्य लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं यथा – मनरेगा, आवास, सर्वजन पेंशन, केसीसी, वन अधिकार पट्टा, बाल विकास, शिक्षा, स्किम कम्पलीसन, स्वास्थ्य, पोषण व आधार सीडिंग, पेयजल, विद्युत समेत अन्य योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करने की बात कही गई। बूढा पहाड़ क्षेत्र के पंचायतों में विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा व सड़क आदि में पर्याप्त विकास कार्य कराने पर बल दिया गया। उपायुक्त श्री जमुआर ने बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में पहले की अपेक्षा अब के समय मे सतत विकास कार्य सम्पन्न हो रहे हैं। इधर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा  कि बूढ़ा पहाड़ पूर्व में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता था। जिसे  जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा सीआरपीएफ बलों द्वारा अब पूर्णतः नक्सलमुक्त कराकर भयमुक्त वातावरण की मिसाल खड़ी की गई है। उन्होंने आमजनों समेत वहां पर रह रहे सुरक्षा बलों (सीआरपीएफ बटालियन) की समस्याओं से भी अवगत होने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में सम्पूर्ण विकास कार्य के साथ-साथ इस सुदुरवर्ती क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में रहकर सुरक्षा बलों द्वारा आम जनों को भय मुक्त वातावरण दिया गया है। जिसमें सीआरपीएफ के जवानों की अहम भूमिका है। अतः वहां पर रह रहे सुरक्षा बल के जवानों की समस्याओं से अवगत होकर व्याप्त समस्याओं के समुचित समाधान करने की बात कही गई।

इस मौके पर उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त  सीआरपीफ कमांडेंट एन.के. सिंह, डीएफओ साउथ एबिन बेन्नी एब्राह्म, एसडीओ रंका रुद्र प्रताप सिंह, एएसपी राहुल कुमार बड़ाईक, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग धर्मेंद्र कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, बरगढ़ बीडीओ अमित कुमार तथा सीओ राकेश भूषण सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media