घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
ख़ुद के साथ साथ दूसरे के परिवार वालों का भी खयाल रखते हैं। कभी पूजा पाठ में सहयोग करना तो वहीं दूसरे परिवार की मदद करना। किसी सड़क दुर्घटना में रोड पर पड़े हुए घायल को देख सदर अस्पताल भेज कर उसका इलाज करवाना। इस तरह समाजसेवा की जीवंत मिसाल पेश करते हैं गढ़वा के समाजसेवी। तभी तो शहर के युवा समाजसेवी दौलत सोनी द्वारा एक मजदूर को सड़क दुर्घटना में पड़े हुए को सदर अस्पताल भेजा और साथ ही उस युवक का इलाज करवाया। आइए आपको इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।


ट्रक की टक्कर से हुआ घायल मजदूर :- बताया जा रहा है कि वह अपने घर से गढ़वा मजदूरी करने मोटर साइकिल से जा रहा था। तभी नारायणपुर गांव के पास ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में घायल युवक की पहचान गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव निवासी तारकेश उरांव उम्र 30 वर्ष, पिता शिव प्रसाद उरांव के रूप के हुई।
युवा समाजसेवी ने दिखाई संवेदन शीलता :- हादसे के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा। उस दौरान युवा समाजसेवी दौलत सोनी उसी रास्ते से गुजर रहे थे।उन्होंने युवक को देखा और बिना देर किए हुए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया और अपनी देखरेख में प्राथमिक उपचार कराया।


मरीज़ को हायर सेंटर किया रेफर :- सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि युवक को गंभीर चोटें आई है। उसके शरीर के कई हिस्सों में गहरे जख्म हैं। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
युवा समाजसेवी दौलत सोनी ने बताया :- इस तरह की दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता से कई जाने बचाई जा सकती हैं घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाना बहुत जरूरी है।