पटाखे की दुकान में लगी आग, दम घुटने से 5 की मौत

पटाखे की दुकान में लगी आग, दम घुटने से 5 की मौत


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

पापी पेट की आग बुझाने की जुगत में लगाई पटाखे की दुकान, जिसकी आग ने 5 जिंदगियों को निगल लिया। अब न उनकी काया रही न भूख। रह गया परिजनों के अंतहीन आंसुओं का सैलाब। यह दर्दनाक घटना कहां कैसे घटी आइए आपको इस खास खबर के जरिए बताते हैं। गढ़वा जिलांतर्गत रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना ग्रामीण बैंक के सामने पटाखे की दुकान में Pola लग गई। जिसमें दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मौके पर मौजूद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि कुश कुमार गुप्ता 45 वर्ष अपनी दुकान पर पटाखा और अन्य सामग्री बेचने के लिए दुकान के बाहर सामान लगाया था। सुबह 11:35 बजे मृतक कुश कुमार गुप्ता दो बच्चों नमन कुमार केसरी और भला केसरी को पटाखा जलाकर दिखा रहा था। इसी क्रम में पटाखे की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि चारों तरफ पटाखा फूटने लगा। दुकानदार अपने साथ दो बच्चों और एक अन्य ग्राहक अजीत कुमार केसरी को लेकर अपने पास के गोदाम में चला गया और शटर बंद कर लिया। ताकि आग दुकान के अंदर तक ना जा सके। लेकिन शटर का कुछ भाग खुला रह गया। आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि आसपास के लोग भागने लगे। अपनी जान बचाने के लिए पास के दुकानदार भी भागने लगे।

युवाओं ने लगाया जोर:- इसी बीच कुछ उत्साही युवकों मोटर साइकिल मिस्त्री असलम रजा, पंकज सोनोग्राफी, संजय गुप्ता, बिट्टू केसरी, गिरधारी राम, दिनेश गुप्ता, मेंडेस गुप्ता, अनील गुप्ता, सुनील राम, विजय गुप्ता, विक्की गुप्ता, सोनू गुप्ता और मुखिया प्रतिनिधि शंभू प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार यादव, अशोक गुप्ता आदि लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों को मोटिवेट किया। आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया।
यह पता नहीं था कि जिस दुकान में आग लगी है उसके अंदर लोग छुपे हुए हैं। जब महसूस हुआ कि इसके अंदर लोग हैं तो पास में खड़ी जेसीबी से दीवार तोड़कर पांचो मृतकों को बाहर निकाला। उनकी सांस यहीं बंद हो गई थी। लेकिन उम्मीद में लोगों ने पास के छत्तीसगढ़ के अस्पताल में इन पांचो को भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने पांचो को दम घुटने से मृत बताया।

एसपी व एसडीओ पहुंचे गोदरमाना :- घटना की जानकारी लेने के लिए गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार को गोदरमाना मौके पर भेजा। जहां पर वस्तु स्थिति का जायजा लेकर उपायुक्त को प्रतिवेदन देने गढ़वा गए।

कौन हैं मृतक :- मृतकों में कुश कुमार गुप्ता दुकानदार 45 वर्ष, अजीत कुमार केसरी, भंडरिया थाना क्षेत्र के मर्दा ग्राम निवासी ग्राहक 46 वर्ष, सुशीला करकेटा रंका थाना क्षेत्र के बुढ़ापरास ग्राम निवासी दुकान में काम करने वाली तथा नमन केसरी 9 वर्ष और भोला केशरीे 8 वर्ष दुकानदार के पड़ोसी बताए जाते हैं। जबकि दुकान के सामने रखा हुआ एक मोटर साइकिल रंका थाना क्षेत्र के बेलवा दामर ग्राम निवासी अनिल कुमार ठाकुर का सीजी 15 डीजे 5467 आग में जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गया है। रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह तथा पुलिस निरीक्षक सुभाष पासवान और पुलिस बल के जवान घटनास्थल को सील कर दिया है। वहां पुलिस का पहरा है। समाचार लिखे जाने तक छत्तीसगढ़ प्रांत के रामानुजगंज में सभी मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। इधर संजय कुमार पांडेय अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा ने सभी मृतक परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सरकारी मुआवजा देने की बात कही है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media