दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
दिवंगत आशुतोष रंजन
आकाश लोहार
गढ़वा
अपने काम के साथ साथ पीड़ित मानवता का भी ध्यान रखना और तुरंत मौके पर पहुंच कर सहायता करना, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच जाना ऐसे ही हैं गढ़वा के एक युवा समाजसेवी दौलत सोनी। जिन्होंने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचाया और उस युवक का इलाज भी करवाया। आइए आपको इस बावत इस ख़बर के ज़रिए बताते हैं।
कार दुर्घटना का हुआ शिकार :- हादसा उस वक्त हुआ जब वह रंका गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के राजहरा गांव निवासी महेंद्र चंद्रवंशी का पुत्र दीपक कुमार उम्र 40 वर्ष कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया।
गाड़ी अनियंत्रित होकर टकराई :- घायल दीपक कुमार ने बताया कि वह अपनी कार से जा रहा था। तभी मेढ़ना फोर लेन के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस टक्कर में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।



युवा समाजसेवी ने की मदद :- घटना की सूचना मिलते ही युवा समाजसेवी दौलत सोनी तुंरत मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता से दीपक कुमार के इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। साथ ही समाजसेवी दौलत सोनी द्वारा घायल के परिजनों को फोन कर सूचना दी गई।
युवक की स्थिति गंभीर :- इस दुर्घटना में दीपक कुमार के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उनका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर :- सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने तुंरत बेहतर इलाज के लिए उसे बाहर ले जाने का निर्णय लिया।
आइए सराहना करें :- युवा समाजसेवी दौलत सोनी की त्वरित सहायता से ही घायल को समय पर इलाज मिल सका। जिससे घायल युवक की जान बच सकी।