एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में देर रात हुई औचक छापेमारी

एसडीओ के नेतृत्व में मंडल कारा में देर रात हुई औचक छापेमारी


दिवंगत आशुतोष रंजन

आकाश लोहार
गढ़वा

उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देशानुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में मंगलवार देर रात मंडल कारा गढ़वा में औचक छापेमारी के साथ तलाशी ली गई। तलाशी अभियान में कई दंडाधिकारी एवं पुलिस के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मंडल कारा के सभी वार्डों में समय-समय पर औचक जांच तथा निरुद्ध कैदियों की विधिवत तलाशी की कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में मंगलवार मध्य रात्रि को मंडल कारा गढ़वा के सभी वार्डों की सघन तलाशी अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल के द्वारा की गई। उक्त छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, बीडीओ गढ़वा कुमार नरेंद्र नारायण, सीओ मेराल यशवंत नायक, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता रविकांत शर्मा, थाना प्रभारी गढ़वा बृज कुमार, थाना प्रभारी मेराल विष्णुकांत, महिला थाना प्रभारी सहित थाना प्रभारी स्तर के कई पदाधिकारियों सहित लगभग 200 से अधिक पुलिस बल की मौजूदगी थी। छापामारी के लिए गठित अलग-अलग टीमों द्वारा महिला वार्ड सहित सभी वार्डों में गहन तलाशी ली गई। उक्त तलाशी का कार्य रात्रि लगभग 10:30 बजे से आरंभ हुआ जो लगभग मध्यरात्रि तक चला।

कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला: अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उक्त छापेमारी के दौरान कोई भी ऐसी संवेदनशील या आपत्तिजनक सामग्री जेल के अंदर या कारा वार्डों में नहीं मिली जो कि जेल मैनुअल के नियमों के प्रतिकूल हो। उन्होंने कहा कि यह रूटीन छापेमारी थी। इस प्रकार की औचक छापेमारी समय-समय पर आगे भी जारी रहेगी। संजय कुमार ने कहा कि उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण को लेकर लगातार संजीदगी से कार्य कर रहा है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media