क्षेत्र के लिए समर्पित है आपका यह मिथिलेश

क्षेत्र के लिए समर्पित है आपका यह मिथिलेश

मंत्री ने विभिन्न गांव में आयोजित जनता संवाद में सुनी लोगों की समस्या


आशुतोष रंजन
गढ़वा

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को मेराल प्रखंड के विकताम,अरंगी एवं ओखरगाड़ा पश्चिमी पंचायत के विभिन्न गावों में जनता संवाद आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या सुनी। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू होते हुए कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निदान भी किया। साथ ही शेष समस्या का निदान यथाशीघ्र करने बात कही। इस दौरान मंत्री द्वारा विकताम में शिव मंदिर के समीप,ग्राम बसरिया में स्कूल के समीप,ग्राम बौराहा में टुनटुन साव के भंडार के समीप,ग्राम कमरमा एवं सिकनी के ग्रामीणों के साथ असरेश सिंह के घर व सिकनी मदरसा के समीप,ओखरगाड़ा में शिव स्थान के समीप,ग्राम सिहो में आशीष अग्रवाल के घर के समीप,ग्राम टिकुलडीहा में स्कूल के समीप तथा ग्राम दलेली में बंशीधर यादव,फागु महतो के घर के समीप जनता संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री का माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर काफी गर्मजोशी से स्वागत किया।

क्षेत्र के लिए समर्पित है आपका यह मिथिलेश : – मौके पर मंत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार झारखंड के विकास एवं झारखंडियों की आवाज को दबाना चाहती है। आज झारखंड में हेमंत सरकार अपने बल बूते पर पूरे देश में बेहतर कार्य कर रही है। गरीबों, मजदूरों,किसानों,माताओं,बहनों सभी को उनका पूरा हक एवं अधिकार मिल रहा है। यह बात केंद्र सरकार को हजम नहीं हो रही है। यही कारण है कि झारखंड सरकार को तबाह करने के लिए केंद्र हर गलत हथकंडा अपना रही है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका पर उन्हें पूरा भरोसा है। न्यायालय में किसी के साथ अन्याय नहीं होता है। मंत्री ने कहा कि आज तक राज्य में जितनी भी सरकारें बनी किसी ने बेटी,बहनों की जरूरत एवं उनके मान,सम्मान को नहीं समझा। परंतु हेमंत सरकार राज्य की 21 से 49 वर्ष तक की सभी बेटी,बहनों की मान सम्मान एवं उनकी जरूरतों को समझते हुए साल में 12000 रूपये अर्थात प्रति माह एक हजार रूपये दे रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी को भी कोई समस्या न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है,साथ ही कहा कि मैं ख़ुद से नहीं कहूंगा आप अपने दिल पर हाथ रख पूरी तरह संजीदगी से सोचिए कि आपके गांव की क्या स्थिति थी,हालात कितना बदहाल था इसे आप बख़ूबी समझ रहे हैं,जब मुझे याद है तो निश्चित रूप से आपके ध्यान से भी नहीं बिसरा होगा,सभी बात आपके जेहन में ताज़ा होगा कि जब मैं अपने संघर्ष के दरम्यान आपके पास आता था तो आप कैसे मुझे अपने हालात को बताते हुए रो पड़ते थे और मैं भी भावुक हो जाता था,साथ ही उसे भी याद कीजिए कि मैं उस वक्त जितना मेरा सामर्थ्य था उसके अनुसार आपकी छोटी समस्याओं का समाधान अपने स्तर से किया करता था,लेकिन उस वक्त यह भी कहा करता था कि जब मेरे इस हाथ में बड़ा अधिकार आएगा तो आपकी बड़ी और जटिल परेशानी को दूर करते हुए आपके मुरझाए चेहरों पर खुशियां लाऊंगा,तब के और वर्तमान वक्त को देखिए किस तरह आपके और आपके गांव के हालात बदले हैं साथ ही वो गढ़वा विधानसभा क्षेत्र जो पूरी तरह अनगढ़ था आज नए स्वरूप में नज़र आ रहा है,क्योंकि मैं अपने चुनावी वायदे को नहीं बल्कि अपने संकल्प को पूरा कर रहा हूं,लेकिन आप देखिए अपने वक्त में केवल ज़मीनी नहीं बल्कि ज़ुबानी काम करने वाले पूर्व के जनप्रतिनिधि मेरे विकासीय कामों को झुठलाने में लगे हैं,पर मुझे कुछ नहीं कहना है क्योंकि आप इसी क्षेत्र की जनता है जिन्हें सबकुछ मालूम है |

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, दीपमाला, सूडो, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, मुन्ना सिंह, शरीफ अंसारी, नीलू खां, आशीष अग्रवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media