विधायक देव ने की विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग

विधायक देव ने की विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग

4 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण, पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की मांग



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
गढ़वा

कहते हैं सड़कों से सभ्यता व समृद्धि आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव ने सूबे के सीएम से 4 सड़कों के नवनिर्माण व कई सड़कों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण की मांग की है। जिसे आइए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं।

भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। विधायक अनंत प्रताप देव के साथ वरिष्ठ झामुमो नेता ताहिर अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र के चार महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण, पुर्ननिर्माण, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की मांग किया है। विधायक अनंत प्रताप देव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनेहारा मुख्य पथ से बुलका, अतियारी, बरहिया, सगमा बस्ती होते हुए उत्तर प्रदेश के सीमा बिलासपुर तक 31 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य, रमना मुख्य पथ से सिलीदाग, गम्हरिया, बुलका, गनियारी, टाटीदीरी, मरचईया व शिवरी होते हुए धुरकी प्रखंड मुख्यालय तक 23 किलोमीटर पथ निर्माण, दो विधानसभाओं को जोड़ने वाली डंडई- चिनिया भाया लवाही- पचौर 10 किलोमीटर तथा श्री बंशीधर नगर प्रखंड अंतर्गत एनएच 75 के हेन्हो मोड़ से मरचवार, सलसलादी दाकर होते रमना प्रखंड के चना कला तक 10 किलोमीटर पथ निर्माण की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण, मरम्मति व मजबूतीकरण के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की व्यवस्थाएं मजबूत हो जाएंगी। इ इससे गांवों का आर्थिक विकास भी होगा। अनंत प्रताप देव ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन ने मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल संबंधित विभाग को अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा है‌।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media