आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए एनएच के अधिकारियों को दिए निर्देश
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा गढ़वा बाईपास में डुमरो चौक पर पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट के मद्देनजर रविवार देर शाम एसडीएम संजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया। ग्रामीणों से संकलित सूचनाओं के अनुसार उक्त स्थल दुर्घटना की दृष्टिकोण से अत्यंत चिंताजनक हो चुका है। पिछले कुछ समय में यहां पर लगातार तीन भीषण दुर्घटनायें हो चुकी हैं। जिसमें एक दुर्घटना कल शनिवार को ही हुई है। जिसमें एक महिला की जान चली गई। पूर्व में भी इस चौक पर कई जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद एनएच की ओर से न तो यहां पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र का सूचना पट्ट लगा हुआ है और न ही किसी प्रकार के अन्य प्रभावी सुरक्षा उपाय किए गए हैं। लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर फोन से निर्देशित किया कि वे यथाशीघ्र स्थल निरीक्षण कर दुर्घटना जोखिम का समुचित आकलन कर लें कि किन कारणों से यहां पर बार-बार एक्सीडेंट हो रहे हैं? साथ ही उनके क्या रक्षा उपाय हो सकते हैं? उन सभी सुरक्षा उपायों को अविलंब यहां पर क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की जान बचाना तथा विधि व्यवस्था का संधारण करना स्थानीय सिविल प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस संबंध में यदि राष्ट्रीय राजमार्ग के स्तर से तुरंत कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित जिम्मेदार पदाधिकारियों, अभियंताओं और एजेंसी पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कल दुर्घटना ग्रस्त हुई मृतका के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की तथा संबंधित सरकारी योजनाओं के अनुरूप ससमय सहायता देने का आश्वासन दिया।