कॉफ़ी विद एसडीएम : सैनिकों के परिजनों को किया गया कॉफ़ी पर आमंत्रित

कॉफ़ी विद एसडीएम : सैनिकों के परिजनों को किया गया कॉफ़ी पर आमंत्रित

पूर्व सैनिकों से भी सहभागिता का किया गया अनुरोध


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा

बिंदास न्यूज, गढ़वा: सामयिक संदर्भ को महत्व देना गढ़वा के सदर एसडीएम संजय कुमार की विशेषता है। इसीलिए इस बार उन्होंने वीर वधुओं के साथ साथ उनके परिजनों व सेवानिवृत्त वीर सैनिकों को अपने अनूठे आयोजन में आमंत्रित किया है। कहां कैसे आइए आपको भी इस खबर के जरिए बताते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र के रहने वाले उन सैनिकों के परिजनों को सादर आमंत्रित किया गया है जो वर्तमान में राष्ट्र की रक्षा सेवा में तैनात हैं। गढ़वा अनुमंडल क्षेत्र में निवासरत सैनिकों के परिजनों को ससम्मान आमंत्रित कर उनसे यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन्हें कहीं पर भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है? उन्हें स्थानीय स्तर पर किसी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता तो नहीं है? इसके अलावा क्षेत्र की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।

संजय कुमार ने कहा कि देश के सैनिकों की बदौलत ही हम सभी सिविलियन निर्भीक होकर अपनी अपनी भूमिकायें निभा पा रहे हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि उनके परिजनों से सतत संपर्क में रहकर उनके सुख दुख के बारे में जानें एवं उनके परिवार के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहें। कुछ इसी उद्देश्य से इस बार का “कॉफी विद एसडीएम” कार्यक्रम अपने सैनिकों के परिजनों के सम्मान में रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले 23 सप्ताह से उक्त संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है। हर सप्ताह यह संवाद बुधवार को सुबह 11:00 से लेकर 12:00 के बीच होता है। इसलिए इस बार के कार्यक्रम के लिए भी एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सैनिकों के परिजनों को आगामी बुधवार 14 मई को सुबह 11:00 बजे अनुमंडल कार्यालय में सादर आमंत्रित किया है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media