तीन घंटे की तलाशी के बाद पुलिस ने किया बरामद, लाखों की खेप जब्त
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज: शराब माफिया तस्करी के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं। पुलिस की कार्रवाई में ऐसे कई खुलासे हुए हैं। इसी कड़ी में पलामू में शराब तस्करी के लिए एक घर के अंदर बेडरूम में तहखाना बनाया गया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस को इसमें सफलता मिली। इस पुलिस कार्रवाई में कई बड़े खुलासे हुए हैं। तहखाने से लाखों रुपये की शराब की खेप बरामद की गई। इस मौके पर अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की गई है।
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि कुंदरी इलाके में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है और इसका निर्माण भी किया जा रहा है। इसी सूचना के आलोक में पुलिस ने पाटन थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में कुंदरी के जितेंद्र पासवान के घर पर छापेमारी की। मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ नहीं मिला। पूरे घर की तलाशी के दौरान सब कुछ सामान्य दिखा। इसी क्रम में पुलिस ने जब जितेंद्र पासवान के बेडरूम में लगे ट्रंक को हटाया तो टाइल्स में हुक लगा हुआ था। पुलिस ने हुक हटाया तो अंदर तहखाना दिखा। तहखाने के अंदर भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब मौजूद थी। शराब की यह खेप अवैध थी। इसके बाद पुलिस ने मौके से जितेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
पाटन थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि तीन घंटे तक चले पुलिस सर्च ऑपरेशन के बाद यह खेप पकड़ी गई। जितेंद्र अवैध तरीके से शराब बनाता है और उसका कारोबार करता है। जितेंद्र के बेडरूम के अंदर तहखाना बना हुआ था और वहीं से पूरा खेल हो रहा था। इस ऑपरेशन में 600 बोतल विदेशी शराब, ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगी 200 खाली बोतलें और भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद की गई है। पुलिस को और भी कई जानकारियां मिली हैं जिसके आधार पर आगे भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।