ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा ओपेन फोर ऑल समर कैंप का आयोजन

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा ओपेन फोर ऑल समर कैंप का आयोजन

इसमें अपने स्कूल के साथ साथ बाहरी बच्चे भी ले सकते हैं भाग

17 से 22 मई तक समर कैंप व 23 को पुरस्कार वितरण

इसमें पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, स्किल डेवलपमेंट व फिजिकल डेवलपमेंट के कार्यक्रम



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा


बिंदास न्यूज, गढ़वा : शहर के प्रतिष्ठित एवं अत्याधुनिक शिक्षण संस्थान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल नारायण पुर, टंडवा गढ़वा के द्वारा दूसरी बार समर कैंप का आयोजन किया गया है। इससे पहले वर्ष 2023 में समर कैंप का पहला आयोजन किया गया था। पर वर्ष 2024 में चुनावी वर्ष होने के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं किया जा सका। स्थानीय ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के द्वारा 17 मई से 22 मई 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया गया है। यह आयोजन ओपन फोर ऑल है। इसमें बाहरी स्कूल के भी छात्र-छात्राएं भाग लेने के लिए स्वतंत्र हैं। पहली बार इस विद्यालय के द्वारा बाहरी बच्चों को समर कैंप में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में विद्यालय के प्राचार्य भास्कर बाला चंद्रड़ू ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस समर कैंप में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट (व्यक्तित्व विकास) को लेकर अनेक इवेंट रखे गए हैं। इनमें पब्लिक स्पीकिंग, टाइम मैनेजमेंट, मोरल वैल्यूज, कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, सेल्फ ग्रुमिंग, एटीक्वेट, लीडरशिप, ऑर्गेनाइजिंग एवं इमोशनल इंटेलिजेंस यह सभी व्यक्तित्व विकास के कार्यक्रम हैं। जबकि स्किल डेवलपमेंट की दिशा में कंप्यूटर हार्डवेयर, A1 प्रोग्रामिंग एंड डेवलपमेंट, कोडिंग, आईओटी, सेंसर एंड ऑटोमेशन, म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, फायरलेस कुकिंग व थिएटर के कार्यक्रम रखे गए हैं। वहीं फिजिकल डेवलपमेंट की दिशा में हॉर्स राइडिंग, टेबल टेनिस, स्केटिंग, आर्चरी एवं राइफल शूटिंग के कार्यक्रम निर्धारित हैं। समर कैंप की अवधि 7:00 बजे सुबह से 10:00 बजे सुबह तक होगी। जबकि सफल प्रतिभागियों के बीच 23 मई 2025 को 7:00 बजे सुबह से पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। कहा कि इस कार्यक्रम में अपने स्कूल के प्री नर्सरी से नवम कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। इस समर कैंप के लिए ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹1500 शुल्क रखा गया है। जबकि बाहरी विद्यार्थियों के लिए 4 से 10 वर्ष के आयु वर्ग हेतु 18 सौ रुपए शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। प्राचार्य ने कहा कि गढ़वा में समर कैंप का यह इकलौता आयोजन है। जिसमें अपने विद्यालय के साथ-साथ बहरी बच्चों को भी भाग लेने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। गर्मी की छुट्टियां का छात्र हित में बेहतर उपयोग की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इससे उनका मन भी लगा रहेगा। साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में यह कैंप बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। इसलिए अपने तरह के इस अभिनव कार्यक्रम में अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेने के लिए उनके अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए। जिससे उनका विकास समय की मांग के अनुरूप संभव हो सके। इस मौके पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनूप कुमार सोनी, प्रिंसिपल भास्कर बाला चंद्रडू, सेक्रेटरी आलोक कुमार सोनी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश कुमार उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media