बाईपास फोरलेन में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अधिकारियों ने किया विश्लेषण

बाईपास फोरलेन में दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अधिकारियों ने किया विश्लेषण

आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के लिए एसडीएम व एनएच के परियोजना निदेशक ने किया मंथन

फोरलेन पर गैरजरूरी कट बंद करने के विकल्पों पर भी हुआ विचार


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा


बिंदास न्यूज, गढ़वा : उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक सह महाप्रबंधक सुधीर कुमार के द्वारा संबंधित तकनीकी कर्मियों के साथ गढ़वा बाईपास फोरलेन के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि बाईपास फोरलेन पर डुमरो चौक सहित अन्य इलाकों में अक्सर हो रहे रोड एक्सीडेंट के मद्देनजर बीते रविवार देर शाम एसडीएम संजय कुमार ने यहां के ग्रामीणों के साथ स्थल निरीक्षण किया था। ग्रामीणों से संकलित सूचनाओं के आलोक में संजय कुमार ने एनएच के परियोजना निदेशक एवं अन्य पदाधिकारियों को दो दिनों के अंदर इस क्षेत्र का स्थल भ्रमण कर आवश्यक रक्षोपाय करने के लिए कहा था। उसी आलोक में आज परियोजना निदेशक सुधीर कुमार अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे हुए थे। संजय कुमार ने एनएच के अधिकारियों को जानकारी दी कि उक्त फोरलेन पर स्वाभाविक तौर पर अधिक गति हो जाने के कारण तथा बीच-बीच में बस्तियों के पास कट के स्थानों पर प्रायः दुर्घटनायें हो जा रही हैं। चूंकि गांव के लोगों को अभी हाई स्पीड वाहनों के माहौल में चलने की आदत नहीं थी। संभवत: इसीलिए आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ जा रहे हैं। इसलिए सुझाव दिया कि फोर लेन बाईपास में जहां-जहां बस्तियों के पास कट या ओपनिंग/ मीडियम हैं वहां पर एनएच के तकनीकी पदाधिकारियों को संभावित दुर्घटनायें रोकने के लिए यथासंभव मानवीय प्रयास करने चाहिए।

रंबल स्ट्रिप, रेडियम संकेतक आदि लगाए जाएंगे: संजय कुमार ने नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं उनकी टीम को सुझाव दिया कि डुमरो चौक एवं ऐसे ही दुर्घटना संभावित अन्य चौक चौराहों के दोनों ओर नियमानुसार रंबल स्ट्रिप, ज़ेबरा क्रॉसिंग, कैट्स आई, रेडियम संकेतक आदि का प्रावधान किया जा सकता है। साथ ही जिन स्थानों पर बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं वहां पर साइन बोर्ड लगाए जाएं कि यह क्षेत्र दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। वाहन सावधानी से चलाएं। इस पर परियोजना निदेशक सुधीर कुमार ने अपने टीम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले एक हफ्ते में उपरोक्त सुझावों को अमल में लाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एसडीएम एवं राजमार्ग प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने स्थानीय लोगों की भी काउंसलिंग की कि वे लोग खुद भी फोरलेन के आसपास विचरण करने में पूरी सावधानी और सतर्कता रखेंगे। दुर्घटनाओं के कारणों को खोजने एवं उनके निदान की दिशा में कार्रवाई शुरू करवाने पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम संजय कुमार एवं एनएच की टीम का धन्यवाद किया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media