दहेज की भूख ने फिर छीनी एक नवविवाहिता की जिंदगी

दहेज की भूख ने फिर छीनी एक नवविवाहिता की जिंदगी

कोरवाडीह में संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा


बिंदास न्यूज, गढ़वा: जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरवाडीह गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां महज 19 वर्षीया नवविवाहिता पुष्पा देवी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा और आक्रोश का विषय बन गया है।

पुष्पा देवी की शादी इसी वर्ष फरवरी महीने में कोरवाडीह निवासी पिंटू चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ महीने बाद ही ससुराल वालों का असली चेहरा सामने आने लगा। मृतका के पिता महेंद्र चौधरी के अनुसार, शादी के तुरंत बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा था। आए दिन किसी न किसी बहाने से उसे ताने दिए जाते और मायके से पैसे लाने का दबाव डाला जाता था। मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे पुष्पा के ससुराल पक्ष से मायके वालों को एक फोन आया। जिसमें बताया गया कि पुष्पा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। खबर सुनते ही परिजन सकते में आ गए और तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां उन्हें सिर्फ बेटी की लाश मिली। शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस घटना से क्षुब्ध परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-75 को जाम कर दिया। कुछ देर तक सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप रहा। हालांकि करीब 10 मिनट बाद परिजनों ने खुद ही सूझबूझ से जाम हटा लिया और प्रशासन को मामले की सूचना दी।

मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है। उन्होंने कहा कि घटना के तुरंत बाद ही ससुराल पक्ष के सभी लोग घर से फरार हो गए। जो इस बात को और संदेहास्पद बनाता है। उनका कहना है कि पुष्पा के दादा कुछ दिनों से बीमार थे और उन्होंने उसे देखने के लिए बुलाया था। लेकिन ससुराल वाले उसे मायके आने नहीं दे रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ता गया और अंततः यह दुखद घटना घट गई। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जो पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट कर सकेगी। इधर, पुष्पा की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है और लोग दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाने की मांग कर रहे हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media