छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा : छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में आयोजित बॉक्सिंग स्कूल नेशनल गेम प्रतियोगिता में गढ़वा जिले के ऋषि बाबू ने झारखंड बॉक्सिंग टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ब्रॉंज मेडल जीता था। इस तरह गढ़वा के ऋषि बाबू ने राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ब्रॉंज मेडल जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है। ऋषि बाबू की इस उपलब्धि पर जिले के उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा अपने कार्यालय में सम्मानित कर भविष्य में और बेहतर करने की कामना की गयी। ऋषि बाबू के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी को भी गढ़वा जिले के उपायुक्त ने शुभकामना दी तथा और खिलाड़ी तैयार करने का सुझाव दिया। उपायुक्त का स्नेह व आशीर्वाद पाने के बाद ऋषि बाबू काफी उत्साहित नजर आए तथा राज्य के लिए और बड़ा मेडल जीतने का संकल्प लिया। बॉक्सिंग प्रशिक्षक रामप्रवेश तिवारी भी जिले के उपायुक्त से स्नेह आशीर्वाद पाकर काफी प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने कहा कि यह जो स्नेह और आशीर्वाद मिला है। उससे हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है। जिले के लिए मैं बड़ा मेडल जिताने के लिए कृत संकल्पित हूं। खिलाड़ी व प्रशिक्षक के सम्मानित होने पर बॉक्सिंग खिलाड़ी अनन्या कुमारी, आराध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सृष्टि तिवारी, अमीषा उजाला, विश्वजीत सिंह, शुभम कुमार, शिवम कुमार, सौरभ कुमार, अजय कुमार, मयंक कुमार, श्याम कुमार, गौतम तिवारी, चंद्रशेखर चौधरी, दिव्य प्रकाश, नौशाद आलम, फैजान अहमद, आदित्य कुमार के साथ-साथ बॉक्सिंग संघ के संरक्षक मोहम्मद मुमताज राही, अध्यक्ष शिव शंकर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष हरिंद्र पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष लव कुमार दुबे, कोषाध्यक्ष नितिन तिवारी, सह सचिव पुनीत जायसवाल, माहिती उग्रसंधी आदि सभी ने बधाई व शुभकामना दिया।