होटल मालिक के घर पर फायरिंग की घटना का हफ्ते भर में ही पुलिस ने कर लिया उद्वेदन

होटल मालिक के घर पर फायरिंग की घटना का हफ्ते भर में ही पुलिस ने कर लिया उद्वेदन

घटना में संलिप्त 4 अभियुक्त गिरफ्तार एक फरार

ऐसे सभी अपराधियों पर लगेगा सीसीए : एसपी



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा


बिंदास न्यूज, गढ़वा: पुलिस ऑफिस के सभागार में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि स्थानीय मेन रोड स्थित विराट होटल के मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी पिता गोविंद प्रसाद, निवास डफाली मुहल्ला गढ़वा के ऊपर दिनांक 15.मई 2025 की रात्रि के समय करीब 11 : 58 बजे अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। इस संबंध में होटल मालिक सोनू कुमार उर्फ सन्नी के द्वारा पुलिस को आवेदन दिया गया कि बीती रात इनके घर व इनके ऊपर अपराधियों द्वारा गोली चलायी गयी थी। अपराधियों द्वारा इन से पचास हजार रूपए रंगदारी के रूप में मांगी गयी थी। इस घटना मे छोटू तिवारी एवं उनके सहयोगी के शामिल होने की बात बतायी गयी थी। इस संबंध मे गढ़वा थाना कांड संख्या-230/2025, दिनांक 16 मई 2025, धारा-308 (4)/109 (1)/3(5) बी०एन०एस० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। साथ ही गढ़वा थाना कांड सं0-240/25, दि0-23.05.2025, धारा-317 (5) बी०एन०एस० एवं धारा-25 (1-B) (a)/26 (1)/35 आर्म्स एक्ट भी दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में घटना स्थल से फायरिंग किया गया खोखा भी जप्त किया गया। कांड के उद्‌भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देशानुसार कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए नीरज कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा 23 मई 2025 को रात्रि 08 बजे गुप्त सूचना के आधार पर सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को तिलदाग के निकट पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके द्वारा बताया गया कि इसी पिस्टल से होटल मालिक सोनू उर्फ सन्नी पर इनके द्वारा फायरिंग की गयी थी। इस घटना में इनके साथ दीपक तिवारी, राजन तिवारी, रवि चन्द्रवंशी व बम्पी पटवा शामिल थे। इनके द्वारा बताया गया कि होटल मालिक सोनू उर्फ सन्नी अपने होटल में शराब परोसता है एवं घर में शराब रख कर उसकी बिक्री भी करता है। उससे छोटू तिवारी अपने दोस्तो के साथ रात्रि करीब 11:00 बजे शराब लेने के लिए उसके घर गये थे तो वह शराब की कीमत से अधिक पैसा मांग रहा था। उससे ये लोग तीन बोतल बीयर खरीदे थे। जिस के लिए सन्नी 600 रुपए मांग रहा था। जिसमें रवि चन्द्रवंशी के द्वारा अपने फोन पे से 560 रुपए का भुगतान कर दिया गया था। 40 रुपए कम होने पर होटल मालिक सोनू उर्फ सन्नी एवं छोटू तिवारी के बीच गाली गलौज होने पर छोटू तिवारी द्वारा अपने साथियों के साथ होटल मालिक सन्नी पर गोली चलाने की घटना की गयी है। इस घटना में शामिल छोटू तिवारी के सहयोगी राजन तिवारी को उनके घर से एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। एवं इसी घटना में शामिल बम्पी पटवा एवं रवि चन्द्रवंशी को भी घर के निकट से गिरफ्तार किया गया है। एवं एक अन्य अभियुक्त दीपक तिवारी की गिरफ्तारी शेष है। कहा कि ऐसे तमाम अपराधियों के विरूद्ध सीसीए लगाया जाएगा। गढ़वा पुलिस के लिए व्यवसायी वर्ग एवं आम जनों की सुरक्षा सर्वोपरि है। गढ़वा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि यदि कोई आपराधिक घटना घटित हो या घटित होने की संभावना हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करें। ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके। इस कार्रवाई के दौरान कई सामान बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया। इनमें एक देशी पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्टा, एक जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसके पेंदे पर 8 एमएम केएफ अंकित है। घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी जब्त की गई है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों में सुशील कुमार तिवारी उर्फ छोटू तिवारी उम्र 28 वर्ष, पिता-कृष्णा नंद तिवारी, निवासी ग्राम हरिनामाङ, थाना-चैनपुर, जिला-पलामू, ज्ञान प्रकाश तिवारी उर्फ राजन तिवारी उम्र 27 वर्ष, पिता-सत्येन्द्र तिवारी, निवासी दिपुवां मोहल्ला, गढ़वा, रीतेश रंजन उर्फ बम्पी पटवा उम्र 33 वर्ष पिता स्व० सिंहासन प्रसाद सा० गढ़देवी मुहल्ला व रवि चंद्रवंशी उम्र 26 वर्ष पिता स्व० प्रेम राम चन्द्रवंशी, निवासी गढ़देवी मुहल्ला थाना व जिला गढ़वा का नाम शामिल है। वहींापामारी छापामारी दल में नीरज कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक चिरंजीवी मंडल गढ़वा, पुलिस निरीक्षक बृजकुमार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गढ़वा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार गौतम गढ़वा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक जनार्दन राउत गढ़वा थाना, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह गढ़वा थाना, आरक्षी संख्या 993 मनोज यादव गढ़वा थाना, आरक्षी संख्या 687 अभिमन्यु कुमार, आरक्षी संख्या 493 बनवारी प्रसाद गुप्ता, चा0 आ0-925 कृष्णा राम , आरक्षी संख्या 1004 राजेश पाल, चालक रामाशंकर राय शामिल थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media