दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोटमा निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर सुनील चंद्रवंशी को एक बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर से अवैध बालू परिवहन करते हुये पकड़ा। ड्राइवर की निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक जाकिर अंसारी को भी मौके पर बुलाया गया। पूछताछ के उपरांत दोनों पर नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु अंचल अधिकारी मेराल एवं थाना प्रभारी मेराल को मौके पर ही उन्होंने दूरभाष से सूचना देते हुये निर्देशित किया। एसडीएम के निर्देश पर कुछ ही देर में अंचल अधिकारी मेराल यशवन्त नायक भी मौके पर पहुंच गए। इस पर एसडीएम ने बालू लदे ट्रैक्टर को उन्हें अग्रेतर कानूनी कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए सौंप दिया। बालू के साथ पकड़े गए उक्त दोनों लोगों ने एसडीएम द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि वे लोग काफी दिनों से यूरिया नदी से अवैध बालू उठाकर इसे नियमित रूप से अलग-अलग स्थानों पर मांग के अनुरूप ग्राहकों को सप्लाई करते हैं। इस पर एसडीएम ने खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी को अवैध खनन के विरुद्ध लगातार सजगता से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ताकि इस प्रकार के आदतन बालू माफिया लोग हतोत्साहित हों।

बिना नंबर के ट्रैक्टरों की धर पकड़ के लिए चलाएं अभियान: अवैध बालू के साथ पकड़े गये इस ट्रैक्टर के मालिक जाकिर अंसारी से जब पूछा गया कि उन्होंने ट्रैक्टर में नंबर प्लेट क्यों नहीं लगायी है तो इस पर वह कोई उत्तर नहीं दे पाया। संजय कुमार ने कहा कि अवैध बालू परिवहन में ज्यादातर संलिप्त ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रहे हैं। जो कि चलती फिरती मौतों की तरह हैं। क्योंकि ऐसे वाहन अक्सर एक्सीडेंट करके भाग जाते हैं। उनको ट्रेस करना आसान नहीं होता है। इसलिए उन्होंने सभी थाना प्रभारियों, अंचल अधिकारियों एवं परिवहन विभाग के कर्मियों को बिना नंबर प्लेट सड़क पर दौड़ रहे किसी भी प्रकार के मोटराइज्ड वाहनों की धर पकड़ कर निर्धारित प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।