विधि-व्यवस्था व सामाजिक-आर्थिक मुद्दों पर अधिवक्ता वर्ग से लिए जाएंगे सुझाव एवं फीडबैक
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
अपने अनूठे आयोजन के प्रतिभागियों के चयन मे समानता एवं सार्थकता को महत्व देने वाले एसडीम संजय कुमार ने इस बार तर्कों में सिद्ध हस्त वर्ग को कॉफी पर आमंत्रित किया है। निश्चित है इस बार समाज के विकास, सौहार्द एवं भाईचारा को सुदृढ़ करने वाले कुछ नए विचार एवं सुझाव अवश्य सामने आएंगे। कहां और कैसे आइए आपको भी इस खबर के जरिए बताते हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम “कॉफी विद एसडीएम” में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं को सादर आमंत्रित किया गया है। संजय कुमार ने कहा कि अधिवक्ता-वर्ग समाज के सबसे प्रबुद्ध वर्गों में से एक है। अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक – आर्थिक गतिविधियों एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में स्थानीय अधिवक्ताओं के विचार, उनके सुझाव एवं उनके फीडबैक लेना अत्यंत जरूरी है। कुछ इसी उद्देश्य को लेकर इस बार के आमंत्रित वर्ग के रूप में कॉफी संवाद कार्यक्रम में स्वैच्छिक सहभागिता हेतु अधिवक्ताओं से अनुरोध किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता वर्ग सामाजिक न्याय, मानवाधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मंच पर नागरिकों के साथ सदैव खड़े मिलते हैं। जिले के न्यायिक कार्यों में नित्य प्रतिदिन का सतत योगदान देने वाले हमारे अनुमंडल क्षेत्र के अधिवक्ताओं के साथ इस बुधवार 28 मई को कॉफी टेबल पर उनसे अनौपचारिक वार्ता की जायेगी। इस एक घंटे के आत्मीय संवाद के क्रम में उनके निजी मामलों, अधिवक्ता हित के मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा हर सप्ताह समाज के विभिन्न वर्गों को अपने यहां कॉफी पर आमंत्रित कर उनकी समस्याओं को सुना जाता है। साथ ही उनसे रचनात्मक सुझाव भी लिये जाते हैं। अभी तक व्यापारियों, स्वच्छता कर्मियों, किसानों, मजदूरों, साहित्यकारों, किन्नरों, दिव्यांगों, टैक्सी ड्राइवरों, फुटपाथ विक्रेताओं आदि जैसे समाज के अलग अलग वर्गों को बुलाया जा चुका है। उसी क्रम में उनके इस कार्यक्रम का यह 25 वां व रजत जयंती सप्ताह है।