2018 बैच के दिनेश कुमार यादव, भा.प्र.से. बने जिला के नए डीसी

2018 बैच के दिनेश कुमार यादव, भा.प्र.से. बने जिला के नए डीसी

गढ़वा के 33 वें उपायुक्त के रूप में किया पदभार ग्रहण

कहा सरकारी योजनाओं को ससमय जमीन पर उतारना व जनसमस्याओं का शीघ्र निराकरण मेरी प्राथमिकता होगी : डीसी



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2018 बैच के पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने गढ़वा जिले के 33वें उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। आज मंगलवार को निवर्तमान उपायुक्त शेखर जमुआर ने उपायुक्त वेश्म में उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा अपना प्रभार सौंपा। उपायुक्त, गढ़वा के कार्यालय कक्ष में प्रभार सौंपने सम्बंधित सम्पूर्ण कागजी प्रक्रिया पूर्ण हुई। जिसके पश्चात नव नियुक्त उपायुक्त यादव ने पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय लिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत गढ़वा जिले के नए उपायुक्त मीडिया से भी मुखातिब हुए एवं कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ससमय धरातल पर उतारना एवं आमजनों से जुड़ी समस्याओं का यथासंभव शीघ्र निराकरण करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, निदेशक डीआरडीए रवीश राज सिंह, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा संजय प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media