पारा टीचर की बेटी ने रचा इतिहास

पारा टीचर की बेटी ने रचा इतिहास

10 वीं बोर्ड में गढ़वा की गीतांजलि बनी स्टेट टॉपर

पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दी बधाई



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा की बिटिया गीतांजलि कुमारी ने इतिहास रच दिया। गीतांजलि ने 10 वीं की झारखंड बोर्ड परीक्षा में कुल 500 में 493 अंक लाकर पूरे राज्य में टॉप करने का गौरव हासिल किया है। गीतांजलि की इस उपलब्धि पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गीतांजलि और उसके पूरे परिवार को बहुत बहुत बधाई दी है। ठाकुर ने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि गीतांजलि ने पूरे गढ़वा का मान बढ़ाया है। उसने हम सबों को गर्व करने का अवसर प्रदान किया है। वह भविष्य में पूरे देश का मान बढ़ाए ऐसी शुभकामना है।

गीतांजलि के पिता उमेश पाल भवनाथपुर प्रखंड के एनपीएस पथल कुदवा में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उसकी मां पन्नी देवी गृहणी हैं। गीतांजलि अपने तीन भाई- बहनों में सबसे बड़ी है। वह इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्रा है। जबकि उसने पहली से पांचवीं तक की पढ़ाई भवनाथपुर के मकरी गांव के सरकारी स्कूल में की थी। संप्रति वह कोटा में मेडिकल कंपिटीशन की तैयारी कर रही है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media