चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो चरण VI के कार्यक्रम की शुरूआत

चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो चरण VI के कार्यक्रम की शुरूआत


दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव के निर्देश पर आज दिनांक 28 मई 2025 को चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो चरण VI कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वछता प्रमंडल, गढ़वा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय से जूम VC के माध्यम से किया गया। आयोजित VC में सभी सहायक अभियंता, जिला समन्वयक, कनीय अभियंता, सभी मास्टर जलसहिया, जलसहिया एवं अन्य शामिल थें। कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह के द्वारा सभी जलसहियाओं को माहवारी स्वच्छता के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामस्तर पर तिथि वार आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों की जानकारीके दी गयी। सभी जलसहियाओं को इस कार्यक्रम के दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु ग्राम/विद्यालय/आंगनबाड़ी स्तर पर भस्मक निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। तदनोपरांत सभी प्रतिभागियों को माहवारी स्वच्छता शपथ दिलाते हुए, रेड डॉट चैलेंज कार्यक्रम किया गया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को ग्राम स्तर पर आयोजित किये जानेवाले सभी गतिविधियों से सम्बंधित फोटो/वीडियो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media