पूजा-अर्चना कर विकास कार्यों हेतु दिया आवश्यक निर्देश
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने आज जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों श्रीबंशीधर मंदिर एवं राजा पहाड़ी मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना की। साथ ही आम श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा मंदिर के समग्र विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी ली।
दौरे के दौरान उपायुक्त ने मंदिर परिसरों की स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, शौचालय एवं रौशनी व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला पर्यटन पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थ स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक विकास कार्यों को पूरा किया जाए। ताकि आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो।


श्रीबंशीधर मंदिर में उपायुक्त ने स्थानीय लोगों एवं पुजारियों से संवाद करते हुए कहा कि यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण कर उसके सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर चर्चा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद उपायुक्त राजा पहाड़ी मंदिर पहुँचे। जहाँ उन्होंने पहाड़ी पर स्थित मंदिर की चढ़ाई चढ़ कर दर्शन एवं पूजा अर्चना की। उन्होंने वहाँ की मूलभूत सुविधाओं में सुधार एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए सुझाव आमंत्रित किए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण एवं पर्यटन के विकास के लिए कृतसंकल्पित है। इस दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मंदिरों से संबंधित सभी विकास योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए और आमजनों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
भ्रमण के दौरान श्रीबंशीधर नगर के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, एसडीपीओ, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत राजकमल, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

