राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा द्वारा EVM वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण

राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा द्वारा EVM वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण

पुराना समाहरणालय भवन अवस्थित विभिन्न कार्यालयों का भी किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निदेश

निबंधन कार्यालय गढ़वा को अनुमंडल परिसर भवन में शिफ्ट करने की कही बात



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त, गढ़वा दिनेश कुमार यादव द्वारा जिला मुख्यालय (पुराने समाहरणालय परिसर) में स्थित EVM वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि की उपस्थिति में वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम का रख-रखाव समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम का रख-रखाव समेत अन्य चीजें संतोषजनक एवं निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार पाई गईं। इस दौरान उपायुक्त ने सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक समेत अन्य सुरक्षा मानकों की भी जांच की। जांच में सीसीटीवी, अग्निशामक व्यवस्था समेत अन्य क्रियान्वित पाए गए। मौके पर प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों से भी उपायुक्त ने विभिन्न प्रकार की जानकारी लेते हुए पूरी तरह से सक्रिय होकर कर्तव्यों के निर्वहन का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि समेत उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, कोषागार पदाधिकारी प्रशांत मिंज एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री यादव द्वारा पुराने समाहरणालय भवन परिसर का भी निरीक्षण किया गया एवं उनमें संचालित किए जा रहे विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान को कार्यालय परिसर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में निबंधन कार्यालय गढ़वा का भी निरीक्षण किया गया। जिसकी स्थिति काफी जर्जर अवस्था में पाई गई। उपायुक्त यादव द्वारा निबंधन कार्यालय गढ़वा को अनुमंडल परिसर गढ़वा के निर्मित भवन में शीघ्र ही शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media