गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की मनाई जयंती

गढ़वा जिला पाल महासभा ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर की मनाई जयंती

इस अवसर पर महासभा के लोगों ने माल्यार्पण कर राजमाता को दी श्रद्धांजलि



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर गढ़वा जिला पाल महासभा के द्वारा चिनिया मोड, नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय नगर भवन के समीप स्थापित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण किया गया। महासभा के सभी सदस्यों ने माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में अपना विचार रखते हुए पाल महासभा के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर भारतीय संस्कृति की महान संरक्षक थीं। उन्होंने अपने कार्यकाल में विपरीत परिस्थितियों के बीच नारियों के उत्थान, गरीबों का कल्याण एवं लोकहित के अनेक कार्य किए।

इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए युवा समाजसेवी राकेश पाल ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर का व्यक्तित्व समग्र भारतीय समाज के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने अपने जीवन काल में जो कार्य किया उसके लिए कृतज्ञ राष्ट्र सदा उनका आभारी रहेगा। उनका जन्म गड़ेरिया समाज में हुआ यह हम सबों के लिए गर्व का विषय है। अहिल्या बाई होलकर पाल वंश की एक धरोहर हैं। हम उन्हें नमन करते हैं। कार्यक्रम के पूर्व पाल महासभा के युवा साथियों के द्वारा महारानी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के साथ-साथ संपूर्ण परिसर की साफ सफाई की गई तथा फूलों से समग्र परिसर को सजाया गया। माल्यार्पण के दौरान राजमाता अहिल्याबाई होलकर अमर रहे एवं भारत माता जय के जय कारों से परिसर गूंजता रहा। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधीर कुमार पाल, युवा समाजसेवी राकेश पाल, रमेश पाल, सुमित कुमार पाल, सुखबीर पाल, बुधन पाल, सुरेंद्र पाल, जितेंद्र पाल, विवेकानंद पाल, ओमप्रकाश पाल समेत विभिन्न गांव से सैकड़ो की संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम युवा समाजसेवी राकेश पाल की देख रेख में संपन्न हुआ ।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media