व्यवसाई संघ ने किया 2 % का 100 प्रतिशत विरोध

व्यवसाई संघ ने किया 2 % का 100 प्रतिशत विरोध

अगर प्रस्ताव स्वीकृत किया जाता है तो अनिश्चितकालीन बंद करेंगे गढ़वा के व्यवसाई 

आशुतोष रंजन

गढ़वा 

आज गढ़वा जिला व्यवसाई संघ की एक बैठक बाजार समिति परिसर स्थित दुर्गा मंडप में हुई जिसमें झारखंड सरकार द्वारा प्रस्तावित कृषि उपज एवं पशुधन विधेयक कृषि बाजार समिति शुल्क 2% लागू किए जाने को ले कर व्यवसाई संघ द्वारा पुरजोर विरोध किया गया,जहां सभी व्यवासाइयों द्वारा एकमत होकर निर्णय लिया गया कि अगर सरकार इस प्रस्ताव को लाती है तो जितने भी व्यवसाय करने वाले इस संघ से जुड़े व्यवसाई हैं वो जिला में अपने दुकानों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे,इसलिए अभी भी वक्त है सरकार इस मसले पर नज़र करते हुए हम व्यवसाइयों के हित में सोचे और तत्काल पहल करे।

ये रहे मौजूद : – बैठक में शामिल होने वाले व्यवसाइयों में मनोज बाबू,पिंटू बाबू टंडवा, प्रदीप बाबू गुड दुकान,महेंद्र बाबू,कल्लू खान,फल आढ़त का शेखर जी,देवचरण शाह, सोना प्रसाद,भगवान देव, कुशवाहा नरसिंह मेहता,सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा,राशिद चावल दुकान,रमेश केसरी,राजेश कश्यप एवं सुदामा प्रसाद का नाम शामिल है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media