भांजी की शादी से लौटने के दौरान भाभियों का उजड़ा सुहाग

भांजी की शादी से लौटने के दौरान भाभियों का उजड़ा सुहाग

शादी समारोह से लौट रहे तीन सगे भाइयों को तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर

बाइक सवार छोटे भाई ने मौके पर व मंझले ने अस्पताल में तोड़ा दम

बड़ा भाई भी निजी अस्पताल में गंभीर हालत में



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


गढ़वा जिलांतर्गत मेराल थाना के बाना गांव में हुए एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों भाई एक शादी समारोह से लौट रहे थे। शराब के नशे में धुत होकर कार चलाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। गढ़वा जिले के मेराल थाना क्षेत्र अंतर्गत डंडई मुख्य सड़क पर स्थित बाना गांव के पास शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें मोटर साइकिल और कार की जोरदार टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रात करीब 11 बजे की है। मृतकों की पहचान गोंदा गांव निवासी अच्छे लाल विश्वकर्मा के पुत्रों के रूप में की गई है। सबसे छोटे भाई पंकज विश्वकर्मा (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मंझले भाई विवेकानंद विश्वकर्मा (35 वर्ष) ने इलाज के दौरान डाल्टनगंज सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सबसे बड़े भाई अंबिका विश्वकर्मा (40 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज मेदिनीनगर के नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जारी है।

जानकारी के अनुसार तीनों भाई लवाही गांव स्थित अपनी बहन के घर भांजी की शादी समारोह में शामिल होकर मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाना गांव के समीप डीलर धर्मेंद्र चंद्रवंशी के घर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार जेएच जीरो वन ईभी 2639 ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार कार डंडई निवासी उदय विश्वकर्मा की बताई जा रही है। जो मेराल की ओर से आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में शराब की बोतलें मौजूद थीं। जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक नशे में था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना से गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग आरोपी चालक की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media