तंबाकू के सेवन से कैंसर व हृदय रोग जैसी होती हैं कई बीमारियां : डॉ असजद

तंबाकू के सेवन से कैंसर व हृदय रोग जैसी होती हैं कई बीमारियां : डॉ असजद

सीएचसी रंका में तंबाकू का उपयोग नहीं करने व औरों को इसके लिए प्रेरित करने की ली गई शपथ



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रंका में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असजद अंसारी की अध्यक्षता में सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी एवं कार्यालय कर्मियों के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी ने यह शपथ लिया कि अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा अपने पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करेंगे। इस प्रकार सभी ने तंबाकू उत्पादों एवं निषिद्ध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने एवं इससे बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु इसके विरुद्ध जागरूकता प्रसारित करने की शपथ लिया। इस मौके पर डॉ असजद अंसारी ने कहा कि तंबाकू का सेवन न करें और लोगों को जागरूक करें। तंबाकू का सेवन कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। जिनमें कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारियां और अन्य कई गंभीर बीमारियां शामिल हैं। यह न केवल उपयोगकर्ता को नुकसान पहुंचाता है बल्कि आसपास के लोगों को भी प्रभावित करता है।

इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोरखनाथ पांडेय, डॉ कृष्ण कुमार , डॉ नीतीश परमार्थी, एसटीएस सलीम अंसारी, एलटी खालिद अनवर, लिपिक ललन राम, राहुल गुप्ता, एएनएम आभा मिंज और कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media