नक्सली और अपराधियों को पैसा देने वाले रडार पर

नक्सली और अपराधियों को पैसा देने वाले रडार पर

पुलिस की जांच में हुए हैं कई खुलासे!



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज, गढ़वा


नक्सल संगठन और अपराधियों को पैसे देने वाले को पुलिस ने रडार पर लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि कपड़ा दुकान से लेकर बड़े माइंस कारोबारी तक नक्सली एवं आपराधिक संगठनों को पैसा दे रहे है।

हालांकि कुछ ममालों में यह रकम बेहद ही मामूली है। पलामू पुलिस ने पैसे देकर नक्सली और अपराधियों को मजबूत करने वालों के खिलाफ एक कार्रवाई की योजना तैयार किया है। पलामू पुलिस को नक्सली संगठन एवं आपराधिक संगठनों से जुड़े हुए कई दस्तावेज भी मिले है। इन दस्तावेजों में नक्सली संगठनों के पैसा देने और उनकी मदद करने वालों का ब्यौरा भी है।

पुलिस दसतावेज के माध्यम से नोटिस भी जारी करेगी। दो दिनों पहले पुलिस ने एक नए अपराधी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस को कई दस्तावेज मिले हैं जिसमें कारोबारी के द्वारा लेवी का पैसा देने के सबूत मिले हैं।

नक्सल संगठन एवं अपराधियों को पैसा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि कई मामलों में पुलिस को मदद भी मिली है। पुलिस जब इस तरह के मामलों में जांच करती है तो कई लोग सहयोग नहीं करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

पलामू पुलिस नक्सली संगठन एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। ऐसा देखा गया है कि माइंस कारोबारी, ठेकेदार, यहां तक कि कपड़े के दुकानदार से भी नक्सली एवं आपराधिक संगठन के द्वारा लेवी की मांग की जाती रही है। . ऐसे कारोबारी से पुलिस यह अपील कर रही है कि वह नजदीकी थाना को इसकी सूचना दें. -रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू

लेवी के पैसे से नक्सल संगठन खरीदते है हथियार एवं विस्फोटक: लेवी एवं रंगदारी की रकम से नक्सली संगठन हथियार एवं विस्फोटक खरीदते है। वहीं आपराधिक संगठन खुद को मजबूत करने में इस्तेमाल करते है। नक्सली एवं आपराधिक संगठनों के मजबूत होने के लिए पुलिस योजना बनाई है।. इसी योजना के तहत मिलने वाली लेवी और रंगदारी को रोकना है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media