प्लेन और हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर झामुमो ने की शोक सभा

प्लेन और हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर झामुमो ने की शोक सभा

भाव विह्वल लोगों ने दिवंगत आत्माओं को दी भावभीनी श्रद्धांजलि



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


अहमदाबाद में हाल ही में हुई प्लेन और केदारनाथ में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से एक शोक सभा का आयोजन किया गया। यह सभा पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के कल्याणपुर स्थित आवास पर की गई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और खुद पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर उपस्थित थे।

शोक सभा की शुरुआत दो मिनट के मौन धारण से हुई। जिसके बाद झामुमो नेताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह हादसा न केवल पीड़ित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि विमान और हेलिकॉप्टर सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

सभा में झामुमो केंद्रीय सदस्य जवाहर पासवान ने कहा कि “हर एक जान अनमोल होती है। सरकार को चाहिए कि पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराए।” यह घटना दिल को झकझोर देने वाली है। हम सभी की सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है।

इस अवसर पर कई वक्ताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीकी जांच और ट्रांसपोर्ट सिस्टम की जवाबदेही सुनिश्चित करना अब समय की माँग है।

शोकसभा में केंद्रीय सदस्य धीरज दुबे, तनवीर आलम, सरकारी अधिवक्ता परेश कुमार तिवारी, जिला सचिव शरीफ अंसारी, कोषाध्यक्ष चंदन जायसवाल, रेखा चौबे, आराधना सिंह, वंदना जायसवाल, रोशन पाठक, सलीम जाफर, आशीष अग्रवाल, धर्मेंद्र दुबे, फरीद अंसारी, अमित सिंह, फुजैल अहमद, राजा सिंह, विवेक सिंह, आर्यन सिंह, प्रियम सिंह, दिलीप गुप्ता, अंकित पांडेय, कार्तिक पांडेय, वसीम अकरम, मिनहाज खान, अरविंद यादव, हरिओम यादव, अली राजा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media