युवा और बर्खास्त कर्मी आंदोलन की राह पर
दिवंगत आशुतोष रंजन
प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा
जिले में फोर्थ ग्रेड के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है। पलामू में 585 पदों पर भर्ती होनी है। जिला प्रशासन के तरफ से निकाले गए विज्ञापन को लेकर विवाद शुरू हो गया है। युवा और बर्खास्त फोर्थ ग्रेड के कर्मियों ने आंदोलन की राह अपनाई है। विज्ञापन में दसवीं अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाने की बात कही गई है। साथ ही बर्खास्त कर्मियों को भी अधिक प्राथमिकता नहीं दी गई है।
क्या हैं युवाओं की मांग: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी और ज्योति पांडेय के नेतृत्व में युवाओं की टीम ने विज्ञापन को लेकर आपत्ति जताई है। युवाओं का कहना है कि विज्ञापन में स्थानीयता को प्राथमिकता नहीं दी गई है। वहीं, मेरिट लिस्ट के आधार की जगह नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाने की मांग की गई है।
विज्ञापन पर विचार नहीं हुआ तो पार्टी करेगी आंदोलन : भाजपा नेता: जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि जारी विज्ञापन में कई त्रुटियां है। पलामू को प्राथमिकता नहीं दी गई है। एक तरफ सरकार प्राइवेट कंपनियों में स्थानीयता को प्राथमिकता देने की बात बोलती है और दूसरी तरफ पलामू जैसे इलाके में फोर्थ ग्रेड के पद को सभी के लिए ओपन कर दिया जाता है। अन्य नौकरियों में भी स्थानीय भाषा के रूप में कुड़ुख और नागपुरी को लागू करने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, भाजपा के महामंत्री ज्योति पांडेय ने कहा कि निकाले गए विज्ञापन पर विचार नहीं किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी जोरदार आंदोलन करेगी। युवाओं एवं छात्राओं ने विज्ञापन के प्रति को जलाकर अपना विरोध जताया है। इस मौके पर श्वेतांक गर्ग, श्रवण गुप्ता, राकेश पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद थे।