अपने ही स्कूल की जमीन लूट का नायाब कारनामा सुंडीपुर के नाम, जहां जमीन खाली कराने की गुहार होती रही बेअसर

अपने ही स्कूल की जमीन लूट का नायाब कारनामा सुंडीपुर के नाम, जहां जमीन खाली कराने की गुहार होती रही बेअसर

सरकारी मिडिल स्कूल सुंडीपुर के पूरे खेल मैदान पर दशकों से लोगों ने जमा रखा है कब्जा

पक्का कच्चा मकान दुकान बनाकर लोग कर रहे मस्ती, बच्चों के पास खेलने के लिए बित्ता भर भी जमीन नहीं



दिवंगत आशुतोष रंजन

प्रियरंजन सिन्हा
बिंदास न्यूज़, गढ़वा


गढ़वा जिला के अंचल पदाधिकारी कांडी के पत्रांक 418 दिनांक 20 जून 2025 के अनुसार सुंडीपुर गांव के सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि राजकीय मध्य विद्यालय सुंडीपुर की भूमि का सीमांकन किया जाना है। जिसका नया खाता नंबर 336 व नया प्लॉट नंबर 1538, 1539, 1041, 1042, 1076/2312 है। सीमांकन अंचल अमीन के द्वारा 26 जून 2025 को किया जाएगा। अंचल पदाधिकारी ने गांव के सर्वसाधारण को सूचित किया है कि उक्त भूमि के मापी के समय मौके पर सभी लोग उपस्थित रहेंगे। इस आशय का नोटिस जारी करके गांव के सभी सार्वजनिक स्थानों पर चस्पां कर दिया गया है। अंचल पदाधिकारी कांडी ने थाना प्रभारी कांडी को सूचित करते हुए उक्त तिथि को भूमि मापी के समय सशस्त्र बल उपस्थित करना सुनिश्चित किए जाने की बात कही है। मालूम हो कि राजकीय मध्य विद्यालय सुंडीपुर के खेल मैदान को दशकों पूर्व से कई लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर उस पर कब्जा जमा लिया गया है। उक्त जमीन पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपने मकान का कच्चा पक्का निर्माण कर लिया है। कई लोगों ने फूस की घोरान खड़ी कर मकान को छुपाने की कोशिश की है। तो कुछ ने झोंपड़ी बना रखी है। इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के लिए कई बार लोगों ने सक्षम पदाधिकारी को आवेदन दिया है। लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इस गंभीर मामले की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया था। नतीजा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों के पास स्कूल भवन के अलावा बित्ता भर जमीन भी उपलब्ध नहीं है। बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों को अनिवार्य बताया गया है। जिसमें खेल, व्यायाम, योग आदि प्रमुख स्थान रखता है। लेकिन मैदान के अभाव में इस विद्यालय के बच्चे इन गतिविधियों से सदा वंचित रहा करते हैं। पांच नदियों के संगम पर अवस्थित विलक्षण गांव सुंडीपुर के इस इकलौते स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड किए जाने की मांग स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह के द्वारा विधानसभा में प्रमुखता से उठाई गई है। निकट भविष्य में इसका हाई स्कूल में अपग्रेड होना सुनिश्चित है। इस स्थिति में भवन निर्माण के लिए भी विद्यालय को जमीन की दरकार होगी। इसलिए अतिक्रमित भूमि यानी विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त किया जाना अति आवश्यक है। पिछले दिनों सदर अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा सदर संजय कुमार ने जनता के आवेदन एवं स्थानीय विधायक की अनुशंसा के आलोक में मौके पर आकर स्थल का स्वयं मुआयना किया था। उन्होंने अंचल पदाधिकारी कांडी को शीघ्र मापी करके खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया था। इसी के आलोक में मापी एवं सीमांकन के लिए 26 जून 2025 का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल में सोन एवं कोयल नदी के निरीक्षण के क्रम में जिला के उपायुक्त दिनेश कुमार यादव भी अन्य अधिकारियों के साथ सुंडीपुर पधारे थे। स्थानीय मुखिया आरती सिंह के प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह ने विद्यालय के खेल मैदान के अतिक्रमण का मामला उनके सामने भी उठाया था। डीसी ने भी एसडीओ को स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि इसे अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Tags

About Author

Ashutosh Ranjan

Follow Us On Social Media